JNU में हिंसा: कैंपस में घुसकर नकाबपोशों ने छात्रों, शिक्षकों पर किया हमला, छात्र संघ की अध्यक्ष समेत कई छात्र घायल
जेएनयू छात्र संघ ने इस हमले का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर लगाया है। कुछ अध्यापकों का कहना है कि छात्र और फैकल्टी मेंबर्स हमलावरों के निशाने पर थे।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार को हिंसा भड़क गई। इस दौरान छात्रों और फैकल्टी मेंबर घायल हुए हैं। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष इस दौरान खून से लथपथ दिखाई दीं। उनके सिर में गंभीर चोट आयी है। बताया जा रहा है कि कुछ नकाबपोश लोग कैंपस में घुसे और उन्होंने छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स पर हमला किया।
जेएनयू छात्र संघ ने इस हमले का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर लगाया है। कुछ अध्यापकों का कहना है कि छात्र और फैकल्टी मेंबर्स हमलावरों के निशाने पर थे। अभी मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंसा की इस घटना में 20 छात्र और टीचर घायल हुए हैं। घायलों को सफदरजंग और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ ने अपने बयान में कहा है कि “एबीवीपी के समर्थक पुलिस की मौजूदगी में लाठी, डंडों, रॉड के साथ घूम रहे हैं और उन्होंने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए हैं। वह पत्थरबाजी कर रहे हैं और दीवारों से चढ़कर हॉस्टल में आए और वहां छात्रों को पीटा। कई टीचर और छात्रों को पीटा गया है।”
Good god. What is happening at #JNU. This just sent by students to us pic.twitter.com/G1wTLftEx0
— barkha dutt (@BDUTT) January 5, 2020
छात्रसंघ ने बताया कि “छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला किया गया, जिससे उनके सिर से खून बह रहा है। छात्रों ने भागकर अपने को बचाने की कोशिश की, लेकिन एबीवीपी के गुंडों ने उनका पीछा किया, वहीं पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है। संघी प्रोफेसरों द्वारा उन्हें आदेश दिए जा रहे हैं और छात्रों से जबरन भारत माता की जय के नारे लगवाए जा रहे हैं।”
वहीं एबीवीपी ने JNUSU के आरोपों से इंकार किया है और हमले का आरोप AFSI, AISA और DSF पर लगाया है। हमले में घायल हुई जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि ‘मुझ पर निर्दयतापूर्वक नकाब पहने गुंडों द्वारा हमला किया गया। मेरे सिर से खून बह रहा है। मुझे बुरी तरह से पीटा गया।’
#WATCH Delhi: Jawaharlal Nehru University Students’ Union president & students attacked by people wearing masks on campus. ‘What is this? Who are you? Step back, Who are you trying to threaten?… ABVP go back,’ can be heard in video. (note: abusive language) pic.twitter.com/gYqBOmA37c
— ANI (@ANI) January 5, 2020
दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की और अपने बयान में कहा कि “मैं जेएनयू में हुई हिंसा के बारे में जानकर बेहद हैरान हूं। छात्रों को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस को तुरंत हिंसा रोककर शांति कायम करनी चाहिए। यह देश किस तरह तरक्की करेगा, यदि छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में ही सुरक्षित नहीं हैं।”
फिलहाल जेएनयू कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ आईटीओ घेराव का आह्वान किया है। जेएनयू कैंपस में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के साथ भी कुछ लोगों द्वारा अभद्रता करने की खबर आयी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।