वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद गोरांटला माधव ने बीते शुक्रवार (20-12-2019) को एक पुलिसकर्मी का जूता चूम लिया। पुलिस वाले के जूते को चूमते हुए सांसद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सांसद पहले पुलिसकर्मी के जूते को कपड़े से साफ करते हैं और फिर उसे होठों से लगा कर चूम लेते हैं। इस दौरान वहां कुछ लोग भी खड़े हैं। (वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।)

जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ नेता जेसी दिवाकर रेड्डी ने बीते दिनों पुलिस पर विवादित टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस के सांसद ने अपना एतराज जताते हुए और पुलिस वालों को सपोर्ट करते हुए एक पुलिसकर्मी का जूता चूमा। गोरांटला माधव, आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के हिंदूपुर संसदीय सीट से सांसद हैं।

सांसद ने यह भी ऐलान किया है कि अगर पार्टी उन्हें इजाजत देती है तो वो अपनी सीट से इस्तीफा देकर पुलिस विभाग ज्वायन कर लेंगे ताकि टीडीपी नेता को पाठ पढ़ाया जा सके। यहां आपको बता दें कि टीडीपी नेता जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा था कि ‘अगर टीडीपी दोबारा सत्ता में आती है तो वो उन्हें पुलिसवालों को जूते चाटने पर मजबूर कर देंगे।’

दिलचस्प बात यह भी है कि गोरांटला माधव चुनाव लड़ने से पहले कादरी पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह टीडीपी सांसद ने पुलिस वालों की बेइज्जती की वो काफी निंदनीय है। पुलिस वाले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। मैंने दिवाकर रेड्डी के बयान के खिलाफ अपना रोष जताते हुए एक पुलिस वाले के जूते को साफ किया और उसे चूमा है।’

इधर अनंतपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अगर पूर्व टीडीपी सांसद ने बिना शर्त माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ केस दर्ज करेंगे।सांसद गोरांटला माधव ने इस मुद्दे पर टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि उन्होंने धृतराष्ट्र की तरह इस मामले में आंखें मूंद ली हैं।

हालांकि बाद में पूर्व टीडीपी सांसद ने पुलिस वालों पर दिए गए बयान पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘इस बयान के जरिए मैंने किसी एक पुलिस अधिकारी या फिर पूरे पुलिस विभाग को निशाने पर लेने की कोशिश नहीं की है। मैं सिर्फ उन कुछ पुलिस वालों के बारे में बात कर रहा था जो वाईएसआर कांग्रेस की कठपुतली की तरह काम करते हैं और टीडीपी कार्यकर्ताओं को परेशान करते हैं।’