जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर लाइव टीवी डिबेट में सोमवार को दो कश्मीरी पैनलिस्ट्स के बीच बुरी तरह जुबानी जंग हुई। वे तर्कों और वजहें लेकर आपस में बुरी तरह भिड़ गए। एक ने कहा कि आपको इतिहास के बारे में पता ही नहीं है और यहां पर बैठकर ड्रामा कर रहे हो, जबकि इस हो-हल्ले को चुप-चाप देखकर कार्यक्रम में शामिल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कुटिल मुस्कान देते हुए ठहाके लगाने लगे।
हुआ यूं कि शाम को हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर डिबेट हो रही थी। शो में जम्मू और कश्मीर व कश्मीरी पंडितों के मसले पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ कश्मीरी कार्यकर्ता वकार एच भट्टी और पत्रकार माजिद हैदरी समेत अन्य मेहमान मौजूद थे।
इसी बीच, हैदरी ने कहा कि पंडितों के साथ हुआ, उसे कोई झुठला नहीं सकता। पर मैं बता दूं कि भट्टी साहब को कश्मीरी न कहें। इन्हें वहां के बारे में नहीं पता है। वह जम्मू के रहने वाले हैं।
आगे भट्टी बोले- एक मिनट, आपने कैसे बोला? आप कश्मीरी नहीं है। जम्म-कश्मीर राज्य है। आपने गलत बोला है…आप सुनें मेरी बात, आप नहीं बोल सकते है। आपको पता नहीं है, इतिहास के बारे में। क्या बात कर रहे हैं आप? फिर क्या था, संबित इसी चीज पर मुस्कुराने लगे। बाद में उन्होंने ठहाके भी लगाए। देखें VIDEO में आगे क्या हुआः
