AAP के कार्यक्रमों में जाता रहा है केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला! सामने आया VIDEO
दिल्ली के सीएम को थप्पड़ जड़ने वाले शख्स की पहचान को लेकर नया मोड़ आया है। एक वीडियो वह आप के कार्यक्रम में शिरकत करता हुआ नजर आ रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस शख्स ने थप्पड़ मारा था वह आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यक्रमों में जाता रहा है। मीडिया में जारी एक वीडियो में थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान की पहचान को लेकर नया खुलासा हुआ है। वीडियो में सुरेश कोे आप के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देखा गया जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।
बता दें कि सुरेश ने शनिवार (4 मई 2019) को दिल्ली के मोती नगर में केजरीवाल के रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।
BREAKING | Twist in AAP chief Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) ‘Slapgate’: Video emerges, it reveals, person who slapped Kejriwal at a rally in West Delhi on Saturday, was an ex-AAP leader. Manish Sisodia claimed that attacker was a ‘Modi Bhakt.’ | @priyanktripathi with details. pic.twitter.com/fWNMmvTdXb
— TIMES NOW (@TimesNow) May 7, 2019
जिसके बाद दिल्ली के सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘मुझे नहीं लगता इतिहास में कभी किसी मुख्यमंत्री पर इतने हमले किए गए हो। देश में सिर्फ दिल्ली के सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी विपक्ष दल बीजेपी के हाथों में हैं। एक मुख्यमंत्री पर हमला होता है और केंद्र सरकार कहती है कि उन्हें अभीतक किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है। यह केजरीवाल पर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता पर किया गया हमला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।’
बता दें कि पुलिस ने जांच में पाया कि केजरीवाल पर हमला करने वाला शख्स आप कार्यकर्ता है लेकिन आप की तरह से इसे नकार दिया गया और उसे ‘मोदी भक्त’ करार दिया था। वहीं बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम को आम आदमी पार्टी की सोची समझी चाल बताया। बीजेपी ने कहा कि ऐसा पब्लिक की नजर में आने के लिए किया गया।