कन्नौज हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर को ही जमकर हड़काया। तिलमिलाए अखिलेश यादव ने चीफ मेडिकल ऑफिसर से यहां तक कह दिया कि ‘बाहर भागो यहां से।’ अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर को सरेआम डांटते हुए अखिलेश यादव का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अखिलेश यादव कन्नौज के छिबरामऊ स्थित अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे थे और उनका हालचाल पूछ रहे थे। इसी बीच इलाज करा रहे एक मरीज के परिजन ने कहा कि ‘अभी तक इसको चेक तक नहीं दिया गया है।’

इसपर अखिलेश यादव पूछते हैं कि काहे जी…तब ही वहां मौजूद चीफ मेडिकल ऑफिसर कहते हैं कि मिल गई है भइया…इसके बाद अखिलेश यादव डॉक्टर से मुखातिब होते हुए कहते हैं कि तुम मत बोलो…तुम सरकारी आदमी हो…हम जानते हैं सरकार क्या होती है..तुम मत बोलो…इसलिए मत बोले क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो…तुम्हें नहीं बोलना चाहिए…तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते..तुम बहुत छोटे अधिकारी हो…बहुत छोटे कर्मचारी हो…आरएसएस के हो सकते हो…बीजेपी के हो सकते हो…लेकिन ये बात नहीं कह सकते…वो क्या कह रहा है तुम मुझे नहीं समझा सकते…दूर हो जाओ एकदम….एकदम दूर हो जाओ…एकदम हट जाइए यहां से,,,,भाग जाइए यहां से…बाहर भागो यहां से…

इसके बाद अखिलेश यादव अस्पताल के कमरे में मौजूद लोगों से पूछते हैं कि ‘क्या पोस्ट है इसकी?’…और वहां मौजूद लोगों में से कोई कहता है कि सीएमओ (चीफ मेडिकल ऑफिसर) हैं…इसपर अखिलेश यादव कहते हैं कि ‘इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर हैं तो कहां के रहने वाले हैं…कोई शख्स जवाब देता है ‘गोरखपुर’। तब अखिलेश यादव फिर कहते हैं कि ‘गोरखपुर के हैं इसीलिए किसकी साइड ले रहे हैं ये।’

बहरहाल आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात कन्नौज में छिबरामऊ के पास हाइवे पर एक निजी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी।

इस टक्कर के बाद बस में लगी आग में 15 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए थे। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।