VIDEO: डिबेट शो में बीच में टोका-टाकी करने लगे मौलाना, लेफ्ट नेता ने दिया लताड़- आप उलेमा-ए-फसाद हैं…
इसी पर सीपीआई नेता ने कटाक्ष किया और बोले- क्या उलेमा-ए-फसाद क्या आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बैठे हैं? बंगाल में ममता सरकार है। कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी मुख्य विपक्षी दल हैं। इन्हें सवाल पूछने का अधिकार है, पर उलेमा-ए-फसाद का क्या मतलब बनता है कि वह टीवी डिबेट में जाकर बैठे हैं।

CPI नेता अमीर हैदर जैदी ने शुक्रवार को एक टीवी डिबेट में मौलाना और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी को खरी-खरी सुनाई। टोका-टोकी पर मौलाना को उन्होंने उलेमा-ए-फसाद करार दिया। साथ ही सवाल उठा दिया कि आखिर उन्हें किस आधार पर टीवी डिबेट में बैठाया गया है। हालांकि, मौलाना ने बाद में कड़ा जवाब दिया और सीपीआई नेता को भाषा संभालने की हिदायत दी। फिर भी जैदी ने माने तो बाद में एंकर से मौलाना आजिज आकर पूछने लगे- क्या मैं उठ जाऊं?
यह मामला हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ से जुड़ा है। शुक्रवार को इस पर पश्चिम बंगाल में राज्यपाल के ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण के आरोप को लेकर बहस हो रही थी। चर्चा में एंकर प्रतीक त्रिवेदी के साथ जैदी, रशीदी समेत कुछ और लोग भी थे।
Coronavirus in India LIVE Updates
अपनी बात रखते हुए मौलाना ने कहा- राज्यपाल का यह बयान, सिर्फ सियासी बयान है। उनकी पद की गरिमा कहती है कि आप सिर्फ एक धर्म-जाति के लोगों की खबर न रखें। आप के लिए सब बराबर हैं। आप और राज्यपाल क्यों जानना चाहते हैं कि कितने जमाती हैं। राज्यपाल क्यों जानना चाहते हैं कि कितने मुसलमान कोरोना से संक्रमित हैं? राज्यपाल को ये जानने की जरूरत नहीं है।
इसी पर सीपीआई नेता ने कटाक्ष किया और बोले- क्या उलेमा-ए-फसाद क्या आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बैठे हैं? बंगाल में ममता सरकार है। कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी मुख्य विपक्षी दल हैं। इन्हें सवाल पूछने का अधिकार है, पर उलेमा-ए-फसाद का क्या मतलब बनता है कि वह टीवी डिबेट में जाकर बैठे हैं।
फिर क्या था, मौलाना ने उन्हें चेताया और कहा, “आप जुबान को लगाम दें। और, ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें। अपना चेहरा देख लें आइने में। पता लग जाएगा कि आप क्या हैं। ये डिबेट मेरे ऊपर है।” बाद में वह एंकर से कहने लगे- इस शैतान आदमी को आप रोकते क्यों नहीं हैं? देखें, आगे क्या हुआः
अमीर हैदर ज़ैदी ने मौलाना रशीदी को कहा, आप उलेमा-ए-फसाद हैं.#भैयाजी_कहिन@prateektv pic.twitter.com/jrHWy1AY86
— News18 India (@News18India) April 24, 2020
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।