Vice Presidential Election (उपराष्ट्रपति चुनाव) Result 2022: जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। शनिवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया है। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को कुल 725 में से 528 मत मिले, जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। इसके अलावा 15 वोट अमान्य घोषित हुए। जगदीप धनखड़ की जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। वहीं हार के बाद मार्गरेट अल्वा ने कहा कि उनकी संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी।
इस चुनाव में जगदीप धनखड़ का पलड़ा शुरू से ही भारी लग रहा था। राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी विपक्षी एकता में फूट दिखी। कई विपक्षी पार्टियों ने धनखड़ के सपोर्ट में मतदान किया। वहीं टीएमसी इस चुनाव से दूर रही। उसके सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
मतदान से पहले टीएमसी ने एक पत्र के जारी कर कहा है कि वो इस चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी। दरअसल टीएमसी ने विपक्षी उम्मीदवार अल्वा के नाम पर ऐतराज जताया था। पार्टी का कहना था कि अल्वा के नाम का ऐलान होने से पहले उससे सहमति नहीं ली गई। ऐसे में अब पार्टी ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि इस फैसले के लिए ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर भी हैं। शायद यही कारण है कि हार के बाद मार्गरेट अल्वा ने इसकी याद भी दिलाई है।
मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट कर कहा- “यह चुनाव विपक्ष के लिए एक साथ काम करने, अतीत को पीछे छोड़ने और एक दूसरे के बीच विश्वास बनाने का अवसर था। दुर्भाग्य से, कुछ विपक्षी दलों ने एकजुट विपक्ष के विचार को पटरी से उतारने के प्रयास में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का समर्थन करना चुना। मेरा मानना है कि ऐसा करके इन पार्टियों और उनके नेताओं ने अपनी साख को नुकसान पहुंचाया है।”
आगे उन्होंने धनखड़ को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा- “यह चुनाव खत्म हो गया है। संविधान की रक्षा, हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने और संसद की गरिमा बहाल करने की लड़ाई जारी रहेगी।”
वहीं जगदीप धनखड़ को जीत मिलने के बाद बधाईयों का सिलसिला जारी है। पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत सभी बीजेपी नेताओं ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है। इसके अलावा कांग्रेस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है।
Vice Presidential Election Result 2022, Uprashtrapati Chunav Result 2022: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया है। यहां पढ़ें चुनाव की हाईलाइट्स–
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने “संयुक्त-विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व करने” के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भी धन्यवाद किया है। कांग्रेस की ओर से भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी गई है।
जगदीप धनखड़ की जीत के बाद झुंझुनू में जश्न का माहौल है। स्थानीय लोगों ने धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने पर डांस करके और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ की जीत के बाद उनसे मुलाकात की औऱ उन्हें देश के नए उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
जगदीप धनखड़ को 725 में से 528 मत मिले, मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। जबकि 15 वोट अमान्य घोषित हुए।
जगदीप धनखड़ होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, एनडीए उम्मीदवार ने 346 वोटों से मार्गरेट अल्वा को हराया।
समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने नहीं डाले वोट
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ नतीजों से पहले, 11 अकबर रोड स्थित संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर पहुंचे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 725 सांसदों ने वोट डाले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सांसद सन्नी देओल और संजय धोत्तरे ने स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं डाले। उधर, वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है।
अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शनिवार को पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहा मतदान समाप्त, आज ही घोषित किए जाएंगे नतीजे
मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और मुख्य विपक्षी दल के कई अन्य सांसदों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हेमा मालिनी ने भी किया मतदान।
उपराष्ट्रपति चुनाव में दोपहर दो बजे तक 85 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों सदनों के 780 सांसदों में से लगभग 670 ने अब तक अपना वोट डाला।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जयराम रमेश ने संसद में वोट डाला।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में वोट डाला।
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा संसद पहुंचीं। इस दौरान वह संसद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत करती नजर आईं। बता दें कि आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लिया. उसके एक भी सांसद ने अभी तक वोटिंग नहीं की है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में वोट डाला।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना वोट डाला।
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने संसद पहुंचे।
दरअसल टीएमसी ने विपक्षी उम्मीदवार अल्वा के नाम पर ऐतराज जताया था। पार्टी का कहना था कि अल्वा के नाम का ऐलान होने से पहले उससे सहमति नहीं ली गई। ऐसे में अब पार्टी ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रही वोटिंग में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने संसद में अपना वोट डाला।
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए वोटिंग आज शाम पांच बजे तक होगी। वहीं नतीजे भी आज देर शाम तक आ जाएंगे।
71 साल के धनखड़ भाजपा नेता रहे हैं और राजस्थान के जाट समुदाय से आते हैं। वो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। वहीं, 80 वर्षीय कर्नाटक से आने वाली विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रही हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती की जाएगी। बता दें कि 6 अगस्त को ही नतीजे आ जाएंगे और 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, राज्यसभा में मनोनीत 12 सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डाल सकते हैं। इस तरह के कुल 788 लोग वोट डाल सकते हैं।
उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को शपथ लेंगे। अब लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति दोनों एक ही राज्य के होंगे। ओम बिरला भी राजस्थान से आते हैं और वह कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से ही आते हैं।