scorecardresearch

देश में 86 स्थानों पर राजमार्ग पर जाम में फंसते हैं वाहन, केंद्र ने अब तक 198 में से 58 जगहों के लिए आसान की राह

भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली वडोदरा ग्रीन फील्ड को तैयार किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 373.625 किमी है। इसके लिए चार चरण में काम किया जा रहा है और फरवरी 2023 तक इस परियोजना का 80.64 फीसद कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

Highway Jam, Traffic
राजमार्गों पर ऐसे जाम से लोगों का रोजाना सामना होता है। (Express Photo by Tashi Tobgyal/Files)

Jam On The Highways: देशभर में राजमार्ग पर 86 जगहों पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों को जाम में फंसना पड़ रहा है। भारत माला परियोजना के तहत चल रहे कामकाज का हवाला देते हुए मंत्रालय ने बताया है कि देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 28 शहरों में रिंग रोड के विकास सहित 191 चौक व भीड़ वाली जगहों की पहचान की गई है। इन में से अबतक 58 चौक ओर भीड़ वाली जगहों को ठीक किया गया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी

मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 86 चौक ऐसे हैं जहां पर वाहनों को जाम में फंसना पड़ रहा है, इन जगहों का काम भी मंत्रालय ने संबंधित एजंसियों को सौंपना शुरू कर दिया है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट में संसद में जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत राज्य सरकारों व संघ शासित प्रदेशों और अन्य एजंसियों की मदद से राजमार्ग के विकास कार्य किए जाते हैं। उपयुक्त योजनाओं के तहत सभी राजमार्ग के विकास में अनिवार्य रूप से कमजोर पुलों के निर्माण, सुधार, मार्ग पर उपरिगामी सेतु (आरओबी), मार्ग के नीचे के सेतु (आरयूबी) बनाने समेत सड़क की सुरक्षा के कार्य शामिल होते हैं।

भारत माला योजना के पहले चरण में 34,800 किमी राजमार्ग का विकास किया

मंत्रालय ने सड़क के किनारे आम जन की सुविधाओं के लिए भी विकास योजनाओं को लागू करने का कार्य शुरू किया है। ऐसे 156 जगहों को चिह्नित कर उनका काम संबंधित एजंसी को दिया गया है जबकि 38 जगहों पर काम भी शुरू कर दिया है। इससे राजमार्ग पर आम जनता से संबंधित सेवाओं में सुधार किया जा सकेगा। भारत माला योजना के पहले चरण में मंत्रालय ने 34800 किलोमीटर राजमार्ग का विकास किया है।

भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली वडोदरा ग्रीन फील्ड को तैयार किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 373.625 किलोमीटर है। इसके लिए चार चरण में काम किया जा रहा है और फरवरी 2023 तक इस परियोजना का 80.64 फीसद कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार राजमार्ग 754 ए का कार्य 23 विभिन्न पैकेज में शुरू किया गया है और फरवरी तक इसका 86.26 फीसद कार्य पूरा किया गया है। अमृतसर से जाम नगर के गलियारों को चार चरण में पूरा किया गया है । अभी तक सबसे कम काम श्रीगंगा नगर राय सिंह नगर खंड पर हुई है। यह 102 किलोमीटर से अधिक लंबा मार्ग है।

इस पर अबतक 21.51 फीसद ही काम हो चुका है। भारत माला परियोजना के तहत ही तनोट, रामगढ़. भादासर और जैसलमेर 193 किलोमीटर से अधिक लम्बी परियोजना पर काम किया गया है। इस योजना में अब तक 75.30 फीसद तक ही काम पूरा हो सका है। देश भर में भारत माला परियोजना के तहत कुल 24699 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, जो करीब 772525 करोड़ रुपए की योजना हैं। इस योजना के तहत 1338 किलोमीटर का दायरा विचाराधीन है, जो कि करीब 43246 करोड़ की लागत से पूर्ण होने का अनुमान है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 08:01 IST
अपडेट