13 साल बाद गोधरा दंगों का बदला लेने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार हुआ बनारस का अबरार
गुजरात दंगों का बदला लेने के मामले में अबरार का भाई असलम भी गिरफ्तार हुआ था लेकिन 5 साल पहले कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया है।

गुजरात एटीएस ने मुंबर्इ से एक व्यक्ति को गोधरा दंगों का बदला लेने का षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति वाराणसी का रहने वाला है। उसके परिवार का दावा है कि उसे फंसाया गया है। गुप्त जानकारी के आधार पर एटीएस ने अबरार अहमद नाम के शख्स को मुंबई के पालघर से शनिवार को हिरासत में लिया था और बाद में 2003 से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसके भाई असलम खान पर भी ऐसा ही आरोप था और अहमदाबाद कोर्ट ने पांच साल पहले बरी कर दिया था। एटीएस ने 2003 में असलम को गिरफ्तार किया था। गुजरात पुलिस का कहना है कि, अबरार पिछले 13 साल से फरार था। जबकि परिवार का दावा है कि इन दौरान अबरार वाराणसी और मुंबई में ड्राइवर का काम कर रहा था। पुलिस ने यहां कभी उसकी तलाश नहीं की। उनका दावा है कि अबरार की पत्नी तबस्सुम और चार बेटियां वाराणसी के पिंडरा गांव में रहते हैं आैर वह उनसे मिलने जाता था।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App