scorecardresearch

Uttarakhand : चारधाम यात्रा के लिए 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, CM पुष्कर धामी ने दी मेडिकल सुविधाओं की जानकारी

Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा।

Uttarakhand
Photo : ANI

Chardham Yatra : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने रविवार को कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए कुल 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने एक बयान जारी कहा कि अब तक 6.34 लाख से अधिक भक्तों ने चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, इनमें से 2.41 लाख पंजीकरण केदारनाथ धाम, 2.01 लाख बद्रीनाथ धाम, 95,107 यमनोत्री और 96,449 गंगोत्री धाम के लिए कराए गए हैं”

इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में कई अधिकारियों की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में चारधाम यात्रा के दौरान 50 स्वास्थ्य एटीएम लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल की चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा। इस सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियतें मिलेंगी। चार धाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में यह एक अच्छा कदम होगा”

स्वास्थ्य एटीएम रोगी के वजन, ऊंचाई, रक्तचाप, रक्त शर्करा, शरीर का तापमान और ऑक्सीजन स्तर की जांच कर सकते हैं। इसकी विशेषताएं स्वचालित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टरों के साथ लाइव वीडियो परामर्श, तत्काल स्वास्थ्य रिपोर्ट और नुस्खे, और दवाओं की तत्काल डिलीवरी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है।”

सीएम धामी ने मानस खंड में स्थित मानसरोवर यात्रा, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी और चितई धाम के पवित्र स्थानों के लिए हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज हेल्थ एटीएम भी स्थापित किए। इससे पूर्व बुधवार को सीएम धामी ने अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बर्फ हटाने का चल रहा है काम

केदारनाथ धाम के मार्ग पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है लेकिन लगातार बिगड़ता मौसम काम में लगे मजदूरों के लिए बाधा बन रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 16:09 IST
अपडेट