scorecardresearch

Nitin Gadkari ने कर दिया कमाल! अगले महीने हो सकता है Z मोड़ टनल का उद्घाटन, इंडियन आर्मी को होगा फायदा

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर गगनगीर और सोनमर्ग के बीच 6.5 किमी जेड-मोड़ सुरंग साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Nitin Gadkari | Z morh Tunnel

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार ऐलान किया है कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन अगले महीने किया जाएगा। एसोचैम के वार्षिक दिवस 2023 को संबोधित करते हुए गडकरी ने आगे कहा कि उनका मंत्रालय जम्मू और श्रीनगर के बीच 9 सुरंग भी बना रहा है। जबकि जोजिला में एशिया की सबसे लंबी सुरंग का काम 2024 में पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “हम सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रहे हैं। सुरंग का उद्घाटन अप्रैल में किया जाएगा।”

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर गगनगीर और सोनमर्ग के बीच 6.5 किमी जेड-मोड़ सुरंग साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, “हम जोजिला में एशिया की सबसे लंबी सुरंग भी बना रहे हैं। जोजिला सुरंग का 65-70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और 2024 में इसका उद्घाटन किया जाएगा।”

गडकरी ने कहा, ‘‘देश के उद्योग और कारोबार के समक्ष लॉजिस्टिक की ऊंची लागत बड़ी चुनौती है। अभी यह 16 प्रतिशत है। हमने इसे 2024 के अंत तक नौ प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा है।’’ उन्होंने कहा कि चीन में जहां लॉजिस्टिक लागत आठ प्रतिशत है, वहीं अमेरिका और यूरोपीय संघ में यह 12 प्रतिशत है। गडकरी ने कहा, ‘‘अगर हम लॉजिस्टिक लागत को कम कर नौ प्रतिशत पर ला सके, तो हमारा निर्यात 1.5 गुना बढ़ जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसे हासिल करने के लिये सरकार सड़क मार्ग और रेलवे दोनों में सुधार पर ध्यान दे रही है। हम प्रमुख शहरों और केंद्रों के बीच की दूरी को कम करने पर ध्यान देने के साथ हरित राजमार्ग और औद्योगिक गलियारा बना रहे हैं।’’

कुछ राजमार्ग परियोजनाओं का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद लोग केवल 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंच सकते हैं। वहीं नागपुर से मुंबई पांच घंटे में और नागपुर से पुणे की यात्रा छह घंटे में हो सकेगी। इससे लॉजिस्टिक लागत कम करने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग बना रहे हैं। इस सुरंग का उद्घाटन अप्रैल में किया जाएगा।’’

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग और गगनगिर के बीच है। यह सुरंग बारहमासी संपर्क सुविधा प्रदान करेगी।

मंत्री ने कहा, ‘‘हम एशिया की सबसे बड़ी सुरंग जोजिला में बना रहे है। जोजिला सुरंग का 65 से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन 2024 में होगा।’

कुल 13.5 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग का निर्माण 4,900 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह श्रीनगर को लेह से जोड़ेगी। इससे हर मौसम में संपर्क सुविधा मिलेगी।

फिलहाल, सर्दियों के शुरू होने के बाद भारी हिमपात के कारण सड़क वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहती है। ग्यारह हजार फुट ऊंची परियोजना पूरा करने की मूल समयसीमा दिसंबर, 2026 है। गडकरी ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय जम्मू-श्रीनगर के बीच नौ सुरंगों पर काम कर रहा है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 19:11 IST
अपडेट