scorecardresearch

राहुल गांधी की सजा को लेकर संयुक्त राष्ट्र का बयान आया सामने, जानिए पत्रकार ने UN के प्रवक्ता से क्या सवाल पूछा?

UN Statement On Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत (गुजरात) की एक कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान के लिए दोषी माना था।

UN statement | Rahul Gandhi | modi surname
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)।

UN Statement On Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के केस में सूरत कोर्ट के फैसले के बाद संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का बयान सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र इस बात से वाकिफ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा मिली है और उनकी पार्टी द्वारा इस फैसले के खिलाफ अपील की गई है। बता दें, गुजरात की सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी।

यूएन ने कहा- राहुल गांधी के बारे जो रिपोर्ट आई उससे अवगत हूं

यूएन (UN) महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या गुटेरेस भारत में ‘लोकतंत्र के बारे में चिंतित’ हैं? इस सवाल के जवाब में हक ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि हम राहुल गांधी के मामले के बारे में जो रिपोर्ट आई है उससे अवगत हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि उनकी पार्टी फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।फिलहाल मैं इस मामले पर इतना ही कह सकता हूं।’

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत (गुजरात) की एक कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान के लिए दोषी माना था। कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की कोर्ट ने राहुल गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी और 30 दिनों के लिए सजा को निलंबित कर दिया, ताकि वह उन्हें हाईकोर्ट में अपील करने की अनुमति मिल सके।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में 13 अप्रैल, 2019 में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?

भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर किया था मानहानि का केस

राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस किया था और आरोप लगाया था कि राहुल ने 2019 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूरे मोदी समुदाय को कथित रूप से यह कहकर बदनाम किया कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? उनके इस बयान से हमारी और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। पिछले साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्णेश मोदी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने सूरत वेस्ट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के संजय आर शाह को 1 लाक 4 हजार 312 वोटों के अंतर से मात दी। इस चुनाव से पहले पूर्णेश मोदी भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री थे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 16:23 IST
अपडेट