एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया, “शुक्रवार सुबह 10.44 बजे इंडियन एयर फोर्स का एक सदस्य एयरपोर्ट के आईटीसी टावर पर मौजूद था। सबसे पहले उसी ने ‘UFOs जैसी उस संदिग्ध चीज को देखा था। इसके बाद सुबह 10.50 और 10.55 पर भी यह संदिग्ध चीज नजर आई, लेकिन इस बार इसकी लोकेशन एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर की तरफ थी। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भी एटीसी स्टाफ ने ड्रोन जैसा कुछ उड़ते हुए देखा था, लेकिन इन दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। इसके बाद बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन हैरत की बात यह है कि रडार में कुछ नहीं आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को भुवनेश्वर से आने वाली फ्लाइट के पायलट ने लेजर बीम जैसी कोई चीज दिखने की बात कही थी। आईजीआई के रनवे नंबर 29 पर लैंडिंग के वक्त लेजर बीम की वजह से वह परेशान हो गया था। एक बार तो उसे लगा जैसे हादसा होने ही वाला है। इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ने पुलिस के साथ मीटिंग की और एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ को और सतर्क रहने को कहा।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें