आत्महत्या की कोशिश जुर्म नहीं, जल्द हटेगी ‘धारा-309’
आत्महत्या की कोशिश को अब अपराध नहीं माना जाएगा। केंद्र सरकार ने आत्महत्या का कोशिश से जुड़ी धारा 309 को भारतीय दंड संहिता से हटाने का निर्णय लिया है। राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधि आयोग ने धारा 309 को हटाने की सिफारिश की थी। उन्होंने […]
आत्महत्या की कोशिश को अब अपराध नहीं माना जाएगा। केंद्र सरकार ने आत्महत्या का कोशिश से जुड़ी धारा 309 को भारतीय दंड संहिता से हटाने का निर्णय लिया है।
राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधि आयोग ने धारा 309 को हटाने की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि विधि आयोग की इस सिफारिश के बाद इस विषय (धारा 309) पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से राय मांगी गई थी।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों ने आत्महत्या की कोशिश को अपराध की श्रेणी से हटाए जाने के पक्ष में अपनी सहमति जताई थी। जिसके बाद धारा 309 को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) से हटाने का निर्णय लिया गया है।