TMC प्रवक्ता ने पैनलिस्ट को कही ऐसी बात, ऐंकर बोले- लोग परिवार के साथ देखते हैं टीवी, माफी मांगिए
टीएमसी प्रवक्ता ने बहस के दौरान ही राजनीतिक विश्लेषक को अपशब्द कह दिए। इसके बाद ऐंकर भड़क गए और उन्हें चैनल से जाने को कह दिया।

बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तीखी होती जा रही है। कई बार तो नेता इस बात का भी ख़याल नहीं रखते कि वे किस प्लैटफॉर्म पर बैठे हैं और किस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। आजतक पर बबस के दौरान टीएमसी के प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा और राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी के बीच बहस चल रही थी। इसी बीच टीएमसी प्रवक्ता ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि ऐंकर रोहित सरदाना को बीच में टोकना पड़ा।
टीएमसी प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा, ‘अवस्थी को बंगाल के बारे में कुछ पता ही नहीं है। उन्होंने कुछ पढ़ा नहीं है।’ इसपर अवस्थी ने कहा, ‘मैं तो अनपढ़ हूं आपके सामने। केवल आप वाइस चांसलर हैं दुनिया में। आपके ज्ञान को प्रणाम।’ इसके बाद टीएमसी प्रवक्ता ने कहा, आप हमारे समय को बर्बाद कर रहे हैं। बीच में मत बोलिए। विश्लेषक ने कहा,टीएमसी का टाइम चला गया है। इसपर ओमप्रकाश ने कहा, आप विश्लेषक हैं या बीजेपी के भड़ुए हो।
टीएमसी प्रवक्ता की इस टिप्पणी के बाद ऐंकर रोहित सरदाना ने टोकते हुए कहा कि ऐसी भाषा की अनुमति नहीं दी जाएगी। आप अपनी भाषा पर लगाम लगाएं। ऐसी भाषा यहां नहीं चलेगी। आपके लिए यह सामान्य भाषा होगी लेकिन देश के लोग ऐसी भाषा के लिए टीवी नहीं देखते। आप अपने शब्द वापस लीजिए और लोगों से माफी मांगिए।
सरदाना ने कहा कि आप अपनी भाषा पार्टी दफ्तर में बोलिए। आप यहां से चले जाइए। आप इस लायक नहीं हैं कि यहां बहस करें। आपकी पार्टी आपको प्रवक्ता बनाती होगी हम ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। जो शब्द आप परिवार के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते उसका इस्तेमाल यहां भी न करिए। इसके बाद टीएमसी प्रवक्ता का स्क्रीन से हटा दिया गया। रोहित सरदाना ने कहा कि क्या कोई बात सही नहीं लगेगा तो कोई गाली देने लगेगा या फिर पत्थरबाजी करने लगेगा? इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि टीएमसी की हालत खराब हो गई है और पश्चिम बंगाल की जनता ने टीएमसी का सफाया करने का मन बना लिया है।