‘फतवा पहुंचता ही होगा’, मां दुर्गा का दर्शन करने पंडाल में पहुंची नुसरत जहां तो सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
एक यूजर ने नुसरत जहां की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "फतवा रास्ते में ही है...।" वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'भारतीयों को इस तरह के मुस्लिमों की जरुरत है, ना कि उन जैसे जो टीवी पर आते हैं।'

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बन गई हैं। दरअसल नुसरत जहां रविवार को अपने पति निखिल जैन और अन्य परिजनों के साथ एक दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची थी। जैसी ही नुसरत जहां की दुर्गा पंडाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं, वैसे ही लोगों ने इन पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने नुसरत जहां की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “फतवा रास्ते में ही है…।” वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘भारतीयों को इस तरह के मुस्लिमों की जरुरत है, ना कि उन जैसे जो टीवी पर आते हैं।’ वहीं कुछ यूजर्स ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी दी। एक यूजर ने कहा कि ‘धर्म निजी चीज है, लेकिन त्योहार सभी के लिए हैं। इसलिए कौन क्या कर रहा है, इसकी आलोचना छोड़िए और आनंद लीजिए।’
Kolkata: Trinamool Congress MP Nusrat Jahan and husband Nikhil Jain offer prayers at Suruchi Sangha Pandal. #DurgaPuja2019 pic.twitter.com/WF1Dw66Ein
— ANI (@ANI) October 6, 2019
Its OK if she has converted to Hinduism.
— পথিকTravellerالمسافر (@Dilir123) October 6, 2019
#WATCH Kolkata: Trinamool Congress MP Nusrat Jahan and husband Nikhil Jain play the ‘dhaak’ at Suruchi Sangha. #DurgaPuja2019 pic.twitter.com/FFOaj4iyBA
— ANI (@ANI) October 6, 2019
कुछ यूजर ने इसे नौटंकी करार दिया। बता दें कि दुर्गा पंडाल में नुसरत जहां का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने पति और एक अन्य परिजन के साथ ‘ढाक’ बजाती नजर आ रही हैं।
बता दें कि नुसरत जहां इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। बीते लोकसभा चुनावों में नुसरत जहां टीएमसी के टिकट पर सांसद चुनी गई हैं। जब वह पहली बार संसद भवन पहुंची थी, तो उनकी वेस्टर्न ड्रेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की गई थी। नुसरत जहां ने निखिल जैन से बीते दिनों ही शादी की थी। शादी के बाद जब वह संसद पहुंची तो उनकी मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ियां थी।
जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं तो भी नुसरत जहां के बारे में काफी कुछ कहा गया। कुछ कट्टरपंथियों ने नुसरत जहां की कड़ी आलोचना की। वहीं नुसरत जहां के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया था। हालांकि नुसरत जहां ने कभी इन बातों की परवाह नहीं की है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।