कंगना रनौत के भीख में आजादी मिलने के बयान पर अब उस चैनल ने विरोध जताया है, जिसके कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही थी। चैनल ने ये विरोध कंगना के बयान के दो दिन बाद जताया है, जिसके बाद से लोग इसकी तीखी आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल कंगना ने न्यूज चैनल टाइम्स नॉउ को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जो आजादी हमें मिली, वह तो भीख थी। असली आजादी तो साल 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान के बाद से हंगामा मच गया और लोग इसकी कड़ी आलोचना करने लगे। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इस बयान के लिए कंगना और चैनल दोनों की आलोचना की थी। भाजपा के कुछ नेता भी इस बयान के विरोध में उतर आए थे और इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया था। अब जाकर चैनल ने इस बयान से दूरी बना ली है।
चैनल की तरफ से कहा गया है कि कंगना रनौत यह सोच सकती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली, लेकिन इसका समर्थन कोई भी सच्चा भारतीय नहीं कर सकता। यह उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी, ताकि वर्तमान पीढ़ी लोकतंत्र के स्वतंत्र नागरिकों के रूप में स्वाभिमान और गरिमा का जीवन जी सके।
दो दिन पर चैनल के विरोध जताने पर आम लोग के साथ-साथ पत्रकार और नेता भी इसकी आलोचना कर रहे हैं। ट्विटर यूजर सारिका (@Sarika4178) ने लिखा- बहुत छोटी! बहुत देर हो गई।
पत्रकार दीपक शर्मा (@DeepakSEditor) ने कहा- “बड़ी देर लगा दी आपके सम्पादकीय मंडल ने सफाई देने में। सच ये है कि आपके एंकर,आपके चैनल हेड, कंगना जैसों के साथ उस टीम का हिस्सा हैं, जो पिछले सात साल से ये प्रचारित कर रहे हैं कि देश को आजादी 2014 के बाद मिली। सच ये भी है कि आपको सफाई देने का भी अब नैतिक अधिकार नहीं है!
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (@SupriyaShrinate) ने लिखा- इसने देश को आक्रोशित होने दिया और इस स्टैंड के लिए 48 घंटे का समय लिया। इंटरव्यू के दौरान उनके संपादक ने इस अपमान पर कोई आपत्ति भी नहीं की। यह उनके मानकों से भी एक नया निम्न था”।
मिताली मुखर्जी (@MitaliLive) ने कहा- “मुझे लगता है कि एंकर के हाथ से माइक गिर गया था (बिल्कुल हैदराबाद में उस सेलफोन की कहानी की तरह) इसलिए वह इसे चेक या ठीक नहीं कर सकी। पूरे शो के दौरान”।
गौरव गोगोई (@GauravGogoiAsm) ने लिखा- “भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बयान का अपमान टाइम्स नाउ के मंच द्वारा बढ़ाया गया था। चैनल के मुख्य एंकर द्वारा सराहा गया। दोनों को अपने समर्थन के लिए माफी मांगनी चाहिए। साथ ही गृह मंत्री को यह बताना चाहिए कि भारतीय करदाता इस अभिनेत्री की जेड सुरक्षा के लिए भुगतान क्यों कर रहे हैं”।
वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा ने इसे शर्मनाक करार दिया है। बता दें कि कंगना के खिलाफ इस बयान के लिए कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं। अभिनेत्री की तरफ से अभी तक इस बयान को लेकर कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है।