Sainik Schools: सरकार ने सोमवार को बताया कि गैर सरकारी संगठनों (NGO), निजी स्कूलों व राज्य सरकार के स्कूलों के साथ भागीदारी में 100 नए सैनिक स्कूल (Sainik Schools) स्थापित करने को अनुमति प्रदान की गई है। इनमें से 18 के साथ सैनिक स्कूल सोसायटी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी है।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के मुताबिक, जिन 18 स्कूलों के साथ सैनिक स्कूल सोसायटी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उनमें आंध्र प्रदेश के नेल्लोर स्थित ‘अदानी वर्ल्ड स्कूल’ भी शामिल है। अन्य स्कूलों में बिहार के समस्तीपुर स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर और पटना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि समस्तीपुर का सरस्वती विद्या मंदिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शैक्षणिक संगठन विद्या भारती एवं रामकृष्ण एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित निजी क्षेत्र का विद्यालय है। इसी प्रकार पटना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भी विद्या भारती द्वारा संचालित है।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सवाल पूछा था कि क्या भारत सरकार द्वारा गैर सरकारी संगठनों व निजी स्कूलों को निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मोड में देश में सैनिक स्कूल प्रारंभ किए जाने की मंजूरी दी गई है? और यदि हां तो देश में ऐसे कितने सैनिक स्कूल खोले जाने हैं।
इसके जवाब में भट्ट ने बताया, “जी हां। सरकार ने देश में एनजीओ, निजी स्कूल, राज्य सरकार के स्कूलों के साथ भागीदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए एक पहल की है और अनुमोदन प्रदान किया है।”
उन्होंने कहा 18 नए सैनिक स्कूलों के साथ सैनिक स्कूल सोसाइटी ने इस योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्री की ओर से प्रदान की गई स्कूलों व संस्थानों की सूची में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर स्थित अदानी वर्ल्ड स्कूल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित तवांग पब्लिक स्कूल, बिहार के समस्तीपुर स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर और पटना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, गुजरात के जूनागढ़ स्थित ब्रह्मानंद विद्या मंदिर और मेहसाणा स्थित मोती भाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल, हरियाणा के फतेहाबाद स्थित रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल और रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ आयुर्वैदिक एवं संस्कृत शिक्षण संस्थान, हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित राजलक्ष्मी समविद गुरुकुलम, कर्नाटक के बेलगावी स्थित संगोल्ली रयन्ना सैनिक स्कूल (राज्य सरकार संचालित स्कूल) और मैसुरु स्थित विवेका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शामिल हैं।
इनके अलावा इस सूची में केरल के कोझिकोड स्थित वेदव्यास विद्यालयम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल, महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित पीडी डॉ विखे पाटील सैनिक स्कूल और सांगली स्थित एस के इंटरनेशनल स्कूल, पंजाब के पटियाला स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल सिल्वर सिटी नाभा, तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित द विकासा स्कूल और दादर एवं नगर हवेली के सिलवासा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिलिट्री एकेडमी शामिल हैं।