Delhi: गुरुवार (12) जनवरी को दिल्ली (Delhi) से पुणे (Pune) जाने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट में बम की धमकी का एक मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी साझा की है कि धमकी भरा यह कॉल फर्जी था। तीन दोस्तों ने मिलकर फ्लाइट को रद्द कराने के लिए यह धमकी भरा कॉल किया था।
क्या था मामला ?
पुलिस के मुताबिक गुरुवार (12) जनवरी को शाम करीब साढ़े छह बजे कॉल आया था कि विमान संख्या SG 8938 में बम है। इस सूचना के बाद प्रशासन सकते में आ गया और विमान की जांच की गयी। हालांकि एक अधिकारी ने इस दौरान बयान दिया था कि यह कॉल फर्जी लग रहा है और मामले की जांच जारी है। फर्जी कॉल के बाद सुरक्षा की नजर से विमान की जांच की गयी थी। पुलिस के मुताबिक विमान उस वक्त कुछ भी हासिल नहीं हुआ था।
योजना के तहत किया था कॉल, एक गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी
इन्दिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के DCP रवि कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि अभिनव प्रकाश नाम के एक शख़्स को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह ब्रिटिश एयरवेज में ट्रेनी टिकटिंग एजेंट है।
हवाई अड्डे के DCP रवि कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी अभिनव प्रकाश ने खुलासा किया है कि उसके दोस्त राकेश और कुणाल मनाली रोड ट्रिप पर गए थे और इस दौरान उन्होने 2 लड़कियों से दोस्ती कर ली। दोनों लड़कियां स्पाइसजेट की फ्लाइट से पुणे जा रही थीं। उनके दोस्तों ने उन्हें दिल्ली से विमान को देर कराने की योजना पर राय लेने के लिए बात की थी।
इसके बाद तीनों ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के कॉल सेंटर पर बम की झूठी कॉल करने की एक योजना बनाई थी। अभिनव सिंह को इस मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्यों की तलाश जारी है।