scorecardresearch

जो पुजारी पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे सेंगोल, उन्होंने 2024 चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

chief priest | sengol |
मदुरै अधीनम के मुख्य पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान संसद में सेंगोल को स्थापित किया जायेगा। नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को ‘सेंगोल’ भेंट करने वाले मदुरै अधीनम के मुख्य पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल (Sri Harihara Desika Swamigal) ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से पीएम के रूप में वापस आना चाहिए। राजदंड ‘सेंगोल’ को 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान मदुरै अधीनम के 293वें मुख्य पुजारी द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएगी।

श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि पीएम मोदी को वैश्विक सराहना मिली है और देश में सभी को उन पर गर्व है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें वैश्विक सराहना मिली है। वह लोगों के लिए अच्छे काम कर रहे हैं। 2024 में उन्हें फिर से पीएम बनना है और लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए। हम सभी को बहुत गर्व है क्योंकि विश्व नेता हमारे पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं।”

श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा, “मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें ‘सेंगोल’ भेंट करूंगा।” अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करने के लिए 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को प्राप्त किया गया था।

ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ बनाने वाले वुम्मिदी बंगारू ज्वैलर्स के चेयरमैन वुम्मिदी सुधाकर ने कहा, “हम ‘सेंगोल’ के निर्माता हैं। इसे बनाने में हमें एक महीने का समय लगा। इसपर चांदी और सोने की परत चढ़ी हुई है। मैं उस समय 14 साल का था जब इसका निर्माण हुआ था। हम पीएम मोदी के आभारी हैं।”

भारत की आजादी के मौके पर हुए पूरे घटनाक्रम को बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा था, “आजादी के 75 साल बाद भी भारत में ज्यादातर लोगों को इस घटना की जानकारी नहीं है जिसमें भारत की सत्ता का हस्तांतरण सेंगोल प्राप्त करने के साथ हुआ था। 14 अगस्त, 1947 की रात को भारत की स्वतंत्रता का जश्न मनाने का यह एक विशेष अवसर था।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 09:00 IST
अपडेट