’15 साल आपने कर लिया शासन, हम कब तक रहें बेरोजगार?’ तेजस्वी ने शिक्षा, बेरोजगारी पर की दिल की बात
तेजस्वी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में शिक्षा और बेरोजगारी पर अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने कहा 'हमारा बिहार, वही बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र बिंदु था आज बदहाल है।

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने राज्य में 15 साल सरकार चला ली है लेकिन फिर भी बेरोजगारी की समस्या खत्म नहीं हुई है। तेजस्वी यादव रविवार (23 फरवरी) से बिहार में ‘बेरोजगारी भगाओ यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है।
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में शिक्षा और बेरोजगारी पर अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने कहा ‘हमारा बिहार, वही बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र बिंदु था आज बदहाल है। बिहार बेरोजगारी का केंद्र बिंदु बन चुका है। 45 वर्षों बाद देश में बेरोजगारी सबसे अधिक है। पूरे देश में बिहार की बेरोजगारी दर 11.47% है। बिहार के युवा प्रतिभावान होने के बावजूद दूसरे प्रदेशों में मामूली मेहनताने पर छोटे-मोटे काम करने को विवश हैं। बिहार की प्रतिभा पलायन कर रही है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चैन की बंशी बजा रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा ‘मैं पूछता हूं कि किसी प्रदेश की दशा और दिशा बदलने के लिए और कितना वक्त चाहिये? आज पंद्रह साल हो गये बिहार में उन्हे शासन करते हुये सबसे युवा बिहार बदहाल हो गया, बेकार हो गया। स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, थानों और सीओ कार्यालयों की क्या दुर्दशा हो चुकी है यह क्या किसी से छिपा है?’
मालूम हो कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में अभी समय है लेकिन इससे पहले ही चुनावी चलहकदमी का दौर शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। विपक्षी दल शिक्षा और बेरोजगारी को बड़े मुद्दे के तौर पर पेश कर नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। वहीं
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।