टीम 178: मिलिए, उन चेहरों से जिन्होंने दिलाई महागठबंधन को जीत
बिहार चुनाव में मोदी-शाह की जोड़ी के विजयरथ को रोकने के बाद महागठबंधन उत्साह से भरा हुआ है। इस जीत का सेहरा नीतीश कुमार और लालू यादव और उनके प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सिर बंधा है, लेकिन कई ऐसे चेहरे भी हैं, जिनका नाम सामने नहीं आया है।

बिहार चुनाव में मोदी-शाह की जोड़ी के विजयरथ को रोकने के बाद महागठबंधन उत्साह से भरा हुआ है। इस जीत का सेहरा नीतीश कुमार और लालू यादव और उनके प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सिर बंधा है, लेकिन कई ऐसे चेहरे भी हैं, जिनका नाम सामने नहीं आया है। महागठबंधन की जीत में प्रशांत किशोर को मिलाकर कुल 178 ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने भूमिका बेहद अहम रही। हम इन सभी से तो आपको नहीं मिलवा सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ के साथ आपकी मुलाकात जरूर करा देते हैं।


उदय शंकर (बाएं) और राकेश रॉय ने चुनाव के दौरान आरजेडी का वॉररूम संभाला। उदय शंकर लालू यादव बेटे तेज प्रताप के कैंपेन मैनेजर भी थे। इंडियन एक्सप्रेस की टीम जब उनसे मिलने पहुंची तो फोटो खिंचवाते हुए वह बहुत खुश हुए और बोले- ‘लालू का सरफेस, नीतीश का फेस, बिगाड़ा नरेंद्र मोदी का बेस।’ (Express Photo by Prashant Ravi)



‘टीम जेडीयू’- (बाएं से) मृत्युंजय कुमार सिंह, अनिल हेगड़े, रविंद्र कुमार और रविनेश कुमार पार्टी ऑफिस के बाहर खड़े हुए। (Express Photo by Prashant Ravi)
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।