Air India Urinate Case: टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की तरफ बयान जारी हुआ है। बयान में कहा गया है, ’26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की उड़ान AI102 के दौरान हुई घटना एयर इंडिया में मेरे और मेरे सहयोगियों के लिए निजी पीड़ा का विषय है।
एन चंद्रशेखरन ने जारी बयान में कहा कि इस मामले में एयर इंडिया की प्रतिक्रिया और तेज होनी चाहिए थी लेकिन हम इसमें विफल रहे। जबकि इस स्थिति से तेजी से निपटा जा सकता था।
बयान में कहा गया है, अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए टाटा समूह और एयर इंडिया पूरे विश्वास के साथ तत्पर हैं। हम इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे।
वहीं वहीं एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने पत्र में कहा, ‘जो लोग उड़ान नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ समय पर एक्शन जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को उड़ानों के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं की जानकारी देना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस तरह के मामले भले ही चालक दल की तरफ से सुलझा लिया गया हो लेकिन इसके बाद भी इस मामले में अधिकारियों को जानकारी दें।
क्या है मामला:
पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया के एक विमान जोकि अमेरिका से नई दिल्ली (America to New Delhi Flight) आ रहा था। आरोप के मुताबिक विमान में नशे में धुत्त एक पुरुष यात्री(शंकर मिश्रा) ने बिजनेस क्ला में महिला सह-यात्री पर पेशाब (Urinate) कर दिया। महिला का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद भी विमान के क्रू मेंबर्स ने मामले को ठीक तरीके से हैंडल नहीं किया।
महिला का आरोप है कि यात्री द्वारा पेशाब करने से उसके कपड़े, जूते और बैग पर गीले हो गए। इसके बाद महिला ने खुद को साफ किया और क्रू ने उसे पजामा और स्लीपर दिए।