मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन के एक ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर्स उनपर भड़क गए। उनके ट्वीट पर यूजर्स उनसे उल्टा सवाल करने लगे। नसरीन ने ट्वीट करते हुए पूछा था कि ” अक्षय कुमार गोमूत्र पीते हैं, क्या ये सही है? ” उनके इस सवाल को लेकर ट्विटर यूजर्स उनपर ही भड़क गए और उनसे सवाल करने लगे।
@Madhukshara_C ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, सुना है आप गाजा पीती हैं, क्या ये सही है? @i_inhale_music ने लिखा है अक्षय को आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। @ShivoBhairava ने लिखा है, अगर वह ऐसा नहीं भी करते हैं तो गोमूत्र औषधि के रूप में काम आता है, उम्मीद है कि आप आयुर्वेद का मजाक नहीं बना रही होंगी।
Akshay Kumar Says He Drinks Cow Urine Daily. Is it true?
— taslima nasreen (@taslimanasreen) September 11, 2020
क्या है मामला? दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने एक इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह रोजोना गोमूत्र पीते हैं। बेलबॉटम फिल्म में उनकी अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने पूछा कि वह हाथी के मल का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे करने के दौरान उन्हें दिक्कत नहीं हुई। इस पर उन्होंने कहा कि मैं चिंतित नहीं बल्कि उत्साहित था, मैं स्वास्थ्य कारणों से रोजाना गोमूत्र पीता हूं। मेरे लिए ये सामान्य था।
अक्षय कुमार के इस बयान के बाद लोगों ने गूगल पर इस बात की तस्दीक करने के लिए सर्च करने लगे कि क्या वाकई अक्षय कुमार गोमूत्र पीते हैं और गोमूत्र में वाकई मेडिकल प्रापर्टी होती है।
बता दें कि गोमूत्र का इस्तेमाल लंबे समय से बहस का विषय रहा है। बीजेपी के कई नेताओं ने गोमूत्र से कई रोग के निवारण का दावा किया है। हालांकि विज्ञान की तरफ से अभी ऐसी को खोज नहीं हुई है।