IT रेड पर टूटी तापसी पन्नू की चुप्पी, बोलीं- ‘नहीं हूं इतनी सस्ती…’
तापसी ने ट्वीट कर बताने की कोशिश की है कि पेरिस में उनके नाम पर न तो कोई बंगला है और न ही 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद है। अभिनेत्री ने साथ ही वित्त मंत्री के आरोपों का भी जवाब दिया है और कहा कि अब वह इतनी सस्ती नहीं हैं।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, उनके सहयोगियों और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा और उनसे पूछताछ भी की। आयकर विभाग ने बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े इस मामले में मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में सर्च ऑपरेशन किया। आकार विभाग की इस कार्यवाही पर तापसी पन्नू ने कुछ ट्वीट किए हैं और उन्होने रैड से जुड़ी तीन चीजों का ज़िक्र किया है।
तापसी ने ट्वीट कर बताने की कोशिश की है कि पेरिस में उनके नाम पर न तो कोई बंगला है और न ही 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद है। अभिनेत्री ने साथ ही वित्त मंत्री के आरोपों का भी जवाब दिया है और कहा कि अब वह इतनी सस्ती नहीं हैं। तापसी ने सिलसिलेवार तरीके से तीन ट्वीट और रेड से जुड़ी तीन चीजों का ज़िक्र किया। तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा ‘मुख्य रूप से तीन चीजों की तीन दिनों तक गहन खोजबीन की गई। ‘कथित’ बंगले की चाबी जो पेरिस में है। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों वहां मनाती हूं।’
3 days of intense search of 3 things primarily
1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
2. The “alleged” receipt worth 5 crores to frame n keep for future pitching coz I’ve been refused that money before
— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
3. My memory of 2013 raid that happened with me according to our honourable finance minister
P.S- “not so sasti” anymore
— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा ‘कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है।’ दरअसल अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया था कि तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है। तीसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा ‘माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब इतनी सस्ती नहीं हूं।”
दरअसल शुक्रवार को वित्त मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि साल 2013 में भी ऐसी कार्रवाई हुई थी तब के एक्शन पर सवाल क्यों नहीं उठे। बॉलीवुड हस्तियों के यहां की गई इस रेड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जब सवाल किए गए तो उन्होने कहा “इन लोगों पर 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी, मगर तब किसी ने इसे मुद्दा नहीं बनाया, जैसा अब बनाया जा रहा है। मैं किसी पूर्व मामले का जिक्र नहीं करना चाहतीं, लेकिन जब भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस तरह की कार्रवाई की जाती है, तो उस पर सवाल खड़े किए जाते हैं।”
गुरुवार को आयकर विभाग ने कहा था कि छापेमारी में अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां से 5 करोड़ रुपए नकद लेने की जानकारी मिली है जबकि दो प्रोडक्शन हाउसों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक के बारे में सही जानकारी नहीं दी हैं। विभाग ने अपने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि तापसी के 5 करोड़ रुपए नकद लेने के सबूत मिले हैं।