हफ्तेभर के सस्पेंस के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम ने रविवार को प्रैक्टिस की। ईडन गार्डंस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहिद आफरीदी ने कहा, ‘इंडिया में हमने हमेशा क्रिकेट एन्जॉय किया। हमें यहां अपने देश से ज्यादा प्यार मिलता है।’ शनिवार रात को ही पाकिस्तानी टीम कोलकाता पहुंची है।
पत्रकारों से बात करते हुए आफरीदी ने कहा, ‘ऐसे बहुत कम देश हैं, जहां मैंने क्रिकेट खेलना एन्जॉय किया और भारत उनमें से एक है।’ भारत आने को लेकर पैदा हुए सस्पेंस के बारे में पूछे जाने पर आफरीदी ने कहा, ‘हमारी टीम लगातार कड़ी प्रैक्टिस कर रही थी। हम शारीरिक और मानसिक तौर पर इंडिया आने के लिए तैयार थे।’
भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत इस वक्त काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। एशिया कप में हमारे खिलाफ विराट कोहली और युवराज सिंह ने बढ़िया परफॉर्म किया।’ प्रेस वार्ता में आफरीदी के साथ पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक भी थे। उन्होंने कहा कि वह भारत आकर खुश हैं। उन्हें हमेशा यहां बहुत प्यार मिला है।
मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप के बारे में कहा, ‘ये एक नया टूर्नामेंट है। हम यहां अपना बेस्ट देने आए हैं। हमें अपनी बैटिंग में सुधार की जरूरत है और लगातार इस पर काम कर रहे हैं।’ टीम के लिए ओपनिंग करने के सवाल पर शोएब ने कहा कि उन्होंने इस बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा। शोएब ने कहा, ”बतौर ऑप स्पिनर करियर की शुरुआत की थी और फिर बैट्समैन बने।’ टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम एकमात्र प्रैक्टिस मैच श्रीलंका के खिलाफ 14 मार्च को खेलेगी।