scorecardresearch

Corona: तमिलनाडु में चीन से लौटे दो लोगों में कोविड के लक्षण, मुंबई एयरपोर्ट पर भी दो केस, उधर कहर के बीच जिनपिंग खोल रहे सीमा

Covid-19 Impact: चीन में लंबे समय से लोग तमाम तरह के प्रतिबंधों के बीच रहने को विवश हैं।

Covid-19, Tamilnadu, Maharashtra, China
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्री मंसूख मंडाविया। (फोटो- पीटीआई)

Covid-19 Infection Cases: कोरोना वायरस को लेकर सरकार की चौकसी और तेज जांच से नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे देश में कोविड-19 को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को चीन से लौटीं एक महिला (36) और छह साल की उसकी बेटी में कोविड के लक्षण मिले हैं। वह कोलंबो (Colombo) के रास्ते चीन (China) से लौटी हैं। दोनों लोगों को मदुरै हवाई अड्डे (Madurai Airport) पर जांच के दौरान संक्रमित पाया गया।

मुंबई में मिले मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया

इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर भी दो केस मिले हैं। उनके सैम्पल को जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजा गया है। दूसरी तरफ चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग (Chinese President Jinping) यात्रियों के आवाजाही की अनुमति देते हुए वीजा जारी करने का काम फिर शुरू करने का फैसला लिया है।

तमिलनाडु में विदेश से लौटे चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम (M. Subramanian) ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार को विमान से उतरने के बाद चारों यात्रियों की कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की गयी, जिसमें चारों लोग वायरस से संक्रमित पाए गए।

संक्रमित महिला के भाई की भी होगी जांच

महिला का भाई, जो मदुरै हवाई अड्डे से परिवार को विरुधुनगर (Virudhunagar) ले गया था, उसकी भी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की जाएगी। एम सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘महिला और उसकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गयी हैं जबकि एक अन्य लड़की जांच में निगेटिव पाई गयी। चीन से वे दक्षिण कोरिया और कोलंबो गए थे और मंगलवार को मदुरै हवाईअड्डे पहुंचे थे।’’

चीन सरकार अगले महीने खोलेगी सीमा

उधर, चीन की सरकार ने कहा है कि वह पर्यटन के लिए पासपोर्ट जारी करना फिर शुरू करेगी। देश ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए करीब तीन साल तक खुद को अलग थलग किया हुआ था। सरकार के इस कदम के बाद संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने चंद्र नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में चीन के लोग विदेश जा सकते हैं। चीन में विश्व में सबसे कठोर कोविड रोधी उपाय किए गए थे। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सरकार इन उपायों के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभावों को कम करने के प्रयास में है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-12-2022 at 20:09 IST
अपडेट