scorecardresearch

Bilkis Bano: बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, समय से पहले रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई

Bilkis Bano: बिलकिस बानो गैंगरेप के सभी दोषियों को पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर सजा पूरी होने से पहले जेल से रिहा कर दिया गया था।

Supreme Court | Bilkis Bano
सुप्रीम कोर्ट (सांकेतिक फोटो)

Bilkis Bano: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से 2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो (Biskis Bano) के साथ गैंगरेप और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट सभी दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। इसके लिए एक बेंच गठित करने पर सहमत हो गया है। इससे आने वाले समय में दोषियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि इस मामले से सभी दोषियों को पिछले साल 15 अगस्त से मौके पर जेल से समय से पहले रिहा कर दिया गया था।

बिलकिस बानो ने दायर की थी याचिका

बता दें कि सभी दोषियों की रिहाई के खिलाफ पीड़िता बिलकिस बानो की ओर से सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में सभी दोषियों को दोबारा जेल भेजने की मांग की गई थी। इसके अलावा एक अन्य याचिका में सुप्रीम कोर्ट से उसके पुराने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की गई जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिहाई पर गुजरात सरकार को फैसला लेने को कहा था। बिलकिस बानो की ओर से इस पर आपत्ति जताई गई कि जब पूरे मामले का ट्रायल महाराष्ट्र में चल रहा था जो गुजरात सरकार इस पर फैसला कैसे ले सकती है।

क्या है पूरा मामला?

गुजरात में गोधरा कांड के बाद 3 मार्च 2002 को दंगे भड़के थे। इस दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा के रंधिकपुर में भीड़ बिलकिस बानो के घर में घुस गई। दंगाईयों से बचने के लिए बिलकिस खेत में छुपी हुई थी। दंगाईयों ने बिलकिस बानो और उसकी मां समेत तीन और महिलाओं के साथ रेप किया। उस समय बिलकिस बानो 21 साल की थी। जिस समय उसके साथ यह घटना हुई वह 5 महीने की गर्भवती भी थी। इतना ही नहीं दंगाईयों ने बिलकिस बानो के परिवार से 7 लोगों की हत्या भी कर दी। इस हमले में 6 लोग लापता भी हुए जिसका कभी कोई सुराग नहीं मिला।

11 लोगों को मिली थी सजा

इस मामले में सीबीआई ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने 2008 में दोषी करार दिया। सभी दोषियों को पहले मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखा गया था हालांकि बाद में उन्हें गोधरा की एक जेल में भेज दिया गया। पिछले साल सभी दोषियों को उनकी सजा पूरी होने से पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया। इतना ही नहीं दोषियों की रिहाई के बाद उनका माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 11:35 IST
अपडेट