प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर भेंट की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह ‘शिष्टाचार’ भेंट थी, क्योंकि रजनीकांत शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के समर्थक रहे हैं।
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने ट्वीटर पर अभिनेता रजनीकांत के साथ आओने परिवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए खुशी ज़ाहिर की और कहा “श्री रजनीकांत जी को एक बार फिर मातोश्री में देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है”
बाल ठाकरे के समर्थक रहे हैं अभिनेता रजनीकांत
शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के ‘रजनीकांत बड़े समर्थक रहे हैं। उनके और उद्धव ठाकरे के बीच यह गैर राजनीतिक मुलाकात थी। वह यहां उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि और बेटों आदित्य एवं तेजस ने अपने निवास ‘मातोश्री’ में अभिनेता का स्वागत किया।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर मातोश्री में रजनीकांत को देख बहुत खुशी हुई।’’ रजनीकांत अक्टूबर, 2010 में मातोश्री में बाल ठाकरे से मिले थे। जुलाई, 2021 में रजनीकांत ने घोषणा की थी कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भंग कर देंगे और भविष्य में राजनीति में उतरने का कोई उनका इरादा नहीं है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला शिवसेना का धड़ा महा विकास आघाड़ी का घटक है। राकांपा और कांग्रेस उसके अन्य घटक दल हैं।
अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार को भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम में दिखाई दे थे। उन्होने अब उद्धव परिवार से मुलाक़ात की है। राजनिकांत को बाला ठाकरे का बड़ा संरथ्क बताया जाता है। वह इसीलिए उद्धव परिवार से मिलने पहुंचे थे। शिवसेना (उद्धव गुट) के एक नेता ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक मुलाक़ात थी।