सुनंदा मौत की गुत्थी सुलझेगी कब: फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए मोबाइल व लैपटॉप
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी दिवंगत सुनंदा पुष्कर के लैपटॉप और मोबाइल फोन गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक विज्ञान निदेशालय (डीएफएस)को सौंपे हैं ताकि उनसे ऐसी जानकारियां बरामद की जा सके जिनसे उनकी मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में जांच अधिकारियों को मदद मिले। लगभग एक साल पहले सुनंदा की रहस्यमयी मौत […]
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी दिवंगत सुनंदा पुष्कर के लैपटॉप और मोबाइल फोन गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक विज्ञान निदेशालय (डीएफएस)को सौंपे हैं ताकि उनसे ऐसी जानकारियां बरामद की जा सके जिनसे उनकी मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में जांच अधिकारियों को मदद मिले।
लगभग एक साल पहले सुनंदा की रहस्यमयी मौत के मामले की तफ्तीश के लिए बनाई गई एसआइटी ने सोमवार को थरूर से पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सुनंदा का लैपटॉप और चार मोबाइल फोन डीएफएस को सौंपे। डीएफएस के निदेशक जे एम व्यास ने कहा,‘दिल्ली पुलिस के अधिकारी मंगलवार को डीएफएस आए और एक लैपटॉप व चार मोबाइल फोन एक सीलबंद लिफाफे में सौंपा। मौत से पहले सुनंदा इन सामानों का इस्तेमाल करती थीं।’
व्यास ने कहा,‘हमें उनके परीक्षण और अहम जानकारियां निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि पुलिस की जांच में मदद मिले।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी अंतिम रिपोर्ट देने के लिए हमें कोई समय सीमा नहीं दी गई है लेकिन हम इसे जल्द से जल्द करेंगे।
डीएफएस ऐसी प्रौद्योगिकी से लैस है जहां ऐसे सामानों से ऐसी जानकारियां भी बरामद कर ली जाती हैं जो मिटा दी गई हों।’ व्यास ने कहा,‘हम यह पता लगा सकते हैं कि अपनी मौत से पहले सुनंदा किनके संपर्क में थी और वह किस तरह की बातें उनसे कर रही थी। ऐसी चीजें पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकती हैं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।