जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को याद किया है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को खत लिखा है। इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर्स में जैकलीन का जिक्र किया है और उन्हें लव यू तक कहा।
जैकलीन को मिस कर रहा है सुकेश
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और उस पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस से लेकर कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया था। जैकलीन से कई दफा जांच एजेंसी पूछताछ भी कर चुकी हैं। सुकेश ने अपने पत्र में लिखा, “माई बुम्मा, मैं तुमको जन्मदिन के अवसर पर बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा, यह सिर्फ मेरे लिए है।” सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा कि मैं तुम्हारी ऊर्जा को अपने आस-पास मिस कर रहा हूं।
तुम और तुम्हारे प्यार का कोई मोल नहीं- सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखे पत्र में आगे लिखा, “मुझे पता है कि तुम्हारे प्यारे से दिल में क्या है, मुझे किसी सबूत की जरूरत नहीं है। तुम जानती हो कि मैं तुमको कितना प्यार करता हूं, मेरी बोटा बुम्मा।”
सुकेश ने आगे कहा, “तुम और तुम्हारे प्यार का कोई मोल नहीं है, मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन गिफ्ट यही है। लव यू माई बेबी, अपना दिल मुझको देने के लिए शुक्रिया। आप जानते हैं कि मैं यहां आपके लिए खड़ा हूं, जो भी हो।” पत्र के अंत में महाठग ने अपने समर्थकों और दोस्तों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।
सुकेश पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ हो चुकी है। मगर उन्होंने इसमें खुद के शामिल होने से इनकार किया है। जैकलीन फर्नांडिस पर आरोप है कि वह सब सच जानते हुए भी सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थीं। उन्होंने उससे ढेरों महंगे गिफ्ट लिए हैं। खबरें तो ये भी थीं कि दोनों का अफेयर था। इस केस में नोरा फतेही से भी पूछताछ हुई थी।