बॉर्डर कैसे बचाओगे जब लाल किला ही नहीं बचा पा रहे, डिबेट में बोले पैनलिस्ट- कहां थे ये फलाने ढिकाने
टीवी चैनल न्यूज 24 के कार्यक्रम 'राष्ट्र की बात' पर एंकर मानक गुप्ता के साथ डिबेट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी में किसानों के हिंसक आंदोलन पर राजनीति भी शुरू हो गई। तमाम दलों के नेता सरकार और किसानों को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। टीवी चैनल न्यूज 24 के कार्यक्रम ‘राष्ट्र की बात’ पर एंकर मानक गुप्ता के साथ डिबेट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। जब वह लाल किला नहीं बचा पा रही है तो बार्डर कैसे बचाएगी।
उन्होंने कहा, “देखिए पिछले दिनों से अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसान अड़े हुए हैं। अगर यह सरकार उसकी मांग पहले ही मान लेती तो आज हम सबको शर्मिंदा नहीं होना पड़ता। सरकार अपनी गलती क्यों नहीं मान रही है कि इतने दिन तक सरकार उनकी मांग क्यों नहीं मानी। और चलो कोई बात नहीं, सरकार ने उनकी मांग नहीं भी मानी तो लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी किसकी है? यह सरकार की बनती है। सरकार अपनी सारी जिम्मेदारी से भागना चाहती है। सारी चीजें दूसरों पर डाल दो।”
पहले मोदी सरकार ने गलत क़ानून बनाया, फिर क़ानून व्यवस्था तक नहीं संभाली जा रही है : @anuragspparty@manakgupta #RashtraKiBaat #FarmersProtests #TractorRally pic.twitter.com/kC0II7DD1a
— News24 (@news24tvchannel) January 26, 2021
बोले, ” मतलब अगर आप कोई गलत कानून बनाओ, और किसान उसको नहीं मानता, आप उसको समझा नहीं पाते, कानून वापस नहीं लेते। अगर किसान दिल्ली आ रहे और आप लॉ एंड ऑर्डर बचा नहीं पाते तो आप हमारा बार्डर कैसे बचाओगे? आप हमारा लाल किला नहीं बचा पा रहे भाई।”
उन्होंने कहा, “लाल किले पर झंडा कोई आकर फहरा दे रहा है और कहते हैं कि इस पर डिबेट करेंगे, हल्ला मचा देंगे कि तुमने फहरा दी, हमने फहरा दी। राजनीति करने के लिए तो बीजेपी यहा हैं, लॉ एंड आर्डर के लिए नहीं, कहां की आपकी पुलिस, कहां के आपके प्रशासन, कहां के आपके गृहमंत्री, कहां के आपके गृहसचिव, कहां के आपके फलाने-ढेकाने?”