कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया कि सत्याग्रह’ वाला ऑफर केवल फर्स्ट फैमिली के लिए या किसी से भी पूछताछ पर होगा ऐसा? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह जो ऑफर वाली भाषा है यह सेल्समैन की भाषाएं होती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने एंकर से कहा कि मैंने पहले भी आपसे कहा था कि आपके पास कमाल का मार्केटिंग वाला दिमाग है। कहां इन सब चक्करों में फंसे हुए हैं। बड़ी जगहों पर जाइए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं आपसे फिर से कह देता हूं कि जो गंभीर किस्म के प्रस्तुता लोग हैं, ये सेल्स का ऑफर अन्य किसी चीज का ऑफर कहकर के आप अपनी गरिमा मत गिराइए। हमारी नजर में आप का स्थान बहुत ऊंचा है।
एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से फिर पूछा कि सत्याग्रह वाला ऑफर फर्स्ट फैमिली के लिए है कि पार्टी के अन्य नेताओं के लिए भी, क्योंकि जब कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं से एजेंसी ने पूछताछ की, तब इस तरह का सत्याग्रह नहीं देखने को मिला।
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत भड़क गए। उन्होंने एंकर से कहा कि आपको भारतीय जनता पार्टी से कौन सा ऑफर मिला हुआ है, जो आप इतना जहर उगलते हैं। एंकर ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है तो बता दीजिए नहीं तो माफी मांग लीजिए। आप तो ऐसी भक्ति में लीन हैं। परिवार के खिलाफ एक शब्द आप नहीं सुनते हैं। ऐसी कौन सी भक्ति चल रही है। क्या मैं आपके स्तर पर उतर आऊं और आपको एक्सपोज करूं। इसिलए मेरे से मत लड़ा करिए। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मेरा क्षेत्र अलग है, आपका अलग है।
सोनिया गांधी के पीछे पड़ी है भाजपा: बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी को ED दफ्तर तलब किया गया है। सोनिया गांधी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है और फिर भी भाजपा उनके पीछे है। भाजपा बदला लेने की इच्छा में इतनी अंधी है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नि और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष जिसने एक बार नहीं, बल्कि दो बार प्रधानमंत्री पद से इनकार किया, उस पर 90 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाकर ED के कार्यालय में बुला रही है।