scorecardresearch

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, बोलीं- बंगला उनका नहीं आम लोगों का है…

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लंदन और अब भारत में झूठ बोला।

smriti irani | rahul gandhi|
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है (ANI PHOTO)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। वहीं अब उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करने का नोटिस दे दिया गया है। इस मुद्दे पर भी हंगामा मचा हुआ है। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के सरकारी आवास खाली करने को लेकर कहा कि मकान उनका नहीं, आम लोगों का है।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लंदन और अब भारत में झूठ बोला। स्मृति ईरानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी का राजनीतिक मनोविकार पूरे प्रदर्शन पर है। वह लंदन में और भारत में संसद के अंदर और बाहर झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी के निशाने पर हैं पीएम मोदी और पीएम मोदी के निशाने पर देश का विकास है।”

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की स्मृति ईरानी पर विवादित टिप्पणी पर भी बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है। वहीं स्मृति ईरानी ने भी इसपर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने जो बोला, उसे मैंने सुना है। वो शब्द राहुल गांधी के हैं, संस्कार सोनिया गांधी के हैं बस जुबान युवा कांग्रेस की है। ये पहले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं जो अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। जब तक राहुल और सोनिया हैं तब तक जो नेता प्रमोशन चाहेगा, वो मुझपर इस तरह की टिप्पणियां करता रहेगा।”

वहीं राहुल गांधी के बंगले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वे राहुल गांधी को कमजोर करने की हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन अगर वह बंगला खाली करते हैं तो वह अपनी मां के साथ रहेंगे या वह मेरे पास आ सकते हैं और मैं एक बंगला खाली कर दूंगा। मैं उन्हें डराने, धमकाने और अपमानित करने के सरकार के रवैये की निंदा करता हूं। यह तरीका नहीं है। कभी-कभी हम 3-4 महीने बिना बंगले के रहते हैं। मुझे मेरा बंगला 6 महीने बाद मिला। लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। मैं ऐसे रवैये की निंदा करता हूं।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा, “पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। हमारे देश में ओबीसी समुदाय से क्षमा मांगने की विनम्रता का पालन राहुल गांधी नहीं कर सके। ये गांधी परिवार के अहंकार को दर्शाता है।”

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 10:39 IST
अपडेट