Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawalla) का शुक्रवार (2 दिसंबर, 2022) को पोस्ट नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है। यह नार्को टेस्ट करीब 37 मिनट तक चला है। FSL की चार सदस्यीय टीम ने आफताब से पूछताछ की। आफताब का पहले ही पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। उसे नार्को के छह सेशन से होकर गुजरना पड़ा था। बताया जा रहा है कि अगर पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट से कोई निष्कर्ष नहीं मिलता है तो आफताब अमीन पूनावाला का ब्रेन मैपिंग कराया जा सकता है।
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का नार्को टेस्ट (Narco Test) गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) में हुआ था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सुबह आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची (Ambedkar Hospital) थी।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्हें आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट से कोई नई जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि आफताब ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूरा सहयोग किया। सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शामिल हमारी टीमों ने पाया है कि उसने दोनों परीक्षणों के दौरान एक जैसी प्रतिक्रिया दी थी।
अगले सप्ताह आ सकती है श्रद्धा वालकर की DNA रिपोर्ट
आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर गुरुवार को अपने नार्को-एनालिसिस टेस्ट के दौरान डॉक्टरों से कहा था कि उसने श्रद्धा वालकर की हत्या की थी, जब उसने उसे हमेशा के लिए छोड़ने की धमकी दी थी। उसने यह भी बताया कि उसने अपराध कैसे किया और उसके क्षत-विक्षत शव को कैसे ठिकाने लगाया। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा वालकर की डीएनए रिपोर्ट अगले सप्ताह आने की उम्मीद है, जिसमें कहा गया है कि अब तक जंगल से बरामद की गई हड्डियों का विश्लेषण किया जाएगा
आफताब को दोषी साबित करने के लिए मेरे पास पर्याप्त सबूत: पुलिस
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विशिष्ट हड्डियों डॉक्टरों के विश्लेषण में मदद करेगी और पुष्टि करेगी कि श्रद्धा की वास्तव में मौत हो चुकी है या नहीं। पुलिस को अभी तक श्रद्धा की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों का पता नहीं चल पाया है, जबकि उसकी तलाश अभी भी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि हमारे पास पूनावाला को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, फिर भी हम कुछ डिजिटल फुटप्रिंट्स और सबूतों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें मामले के संबंध में और सबूत मिले हैं, जिनका खुलासा फिलहाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे चल रही जांच में बाधा आ सकती है।
बता दे, 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) ने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए थे और उन टुकड़ो को फ्रिज में रख दिया था। इस दौरान उसने उन टुकड़ों को तीन सप्ताह तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका था।