Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई है। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार (26 नवंबर, 2022) अब उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आफताब को अम्बेडकर अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि आफताब को आज ही दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। वहीं आफताब का 28 नवंबर को नार्को टेस्ट हो सकता है।
आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) को शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था। वहां उसका मेडिकल करवाया गया था। इसके बाद दोपहर ढाई बजे के करीब दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर फिर से अंबेडकर अस्पताल पहुंची थी। यहां उसे एक कमरे में रखा गया था। इसी दौरान उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई।
28 नवंबर को हो सकता है आफताब (Aftab Amin Poonawalla) का नार्को टेस्ट
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट 28 नवंबर को किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने पहले बताया था कि पीड़िता के शव का डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि डीएनए परीक्षण रिपोर्ट (पीड़ित के शरीर के अंगों की) अभी पुलिस को नहीं मिली है।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की थी कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं कराया जा सका है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया था किआरोपी आफताब अमीन का पॉलीग्राफ टेस्ट आज नहीं हो सका।’
श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस श्रद्धा वाकर हत्या मामले की जांच कर रही है, जिसमें उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसने कथित तौर पर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर राजधानी के छतरपुर इलाके में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को श्रद्धा के पिता विकास वालकर का डीएनए सैंपल लिया है, ताकि फेंके गए बॉडी पार्ट्स और ब्लड सैंपल का मिलान किया जा सके।
18 मई, 2022 को हुई थी श्रद्धा की हत्या
दिल्ली पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जांच के दौरान दिल्ली के छतरपुर में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट की रसोई में खून के धब्बे पाए गए थे। खून किसका था, इसका पता लगाने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।आफताब ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा की हत्या की थी।