हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बहाने विपक्ष संसद में मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को एक बार फिर इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग की। खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा था न खाऊंगा, न खाने दूंगा लेकिन हर दिन, देश में मुट्ठी भर उद्योगपति अमीर होते जा रहे हैं। मोदीजी के एक करीबी मित्र की पिछले ढाई साल में संपत्ति में 14 गुना वृद्धि हुई है। 2014 में उनकी वैल्यू 50,000 करोड़ रुपये थी। आज उनकी कीमत एक लाख करोड़ रुपये है। संपत्ति में इतनी तेजी से वृद्धि कैसे हुई? क्या यह जादू से हुआ?’ इसके बाद बीजेपी ने खड़गे के स्कार्फ ( दुपट्टे) के बहाने उन पर तीखा हमला बोला।
राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के आरोप पूरी तरह निराधार है। शेयर बाजार में जो कुछ हो रहा है उसे देखने के लिए अन्य संस्थाएं अपनी जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जेपीसी उन आरोपों को देखने के लिए होती हैं जो साबित हो चुके हैं, या ऐसे मामले जो सरकार से संबंधित घोटाले हो…खड़गे जी ने आज लुई विटन (Louis Vuitton) का दुपट्टा पहन रखा है, क्या हमें अब इसकी जांच के लिए भी जेपीसी का गठन करना चाहिए? उन्हें दुपट्टा कहां से मिला, किसने दिया और उसकी कीमत कितनी है?
बीजेपी ने भी कसा तंज
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने भी खड़गे के स्कार्फ को लेकर तंज कसा। उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी की नीली जैकेट और खड़गे के दुपट्टे की तुलना की। बता दें कि पीएम मोदी की जैकेट प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकिल की गई सामग्री से बनी थी। सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) द्वारा पीएम मोदी को भेंट की गई थी। पूनावाला ने ट्वीट किया कि स्वाद अपना अपना, संदेश अपना अपना… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीसाइकल की गई बोतलों से बनी नीली जैकेट पहनी है, जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने का हरा संदेश देती है वहीं खड़गे जी महंगा LV दुपट्टा पहनते हैं और ग़रीबी की बात करते हैं!
वहीं खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाली प्रीति गांधी ने ट्वीट किया कि ‘प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी जी ने आज जो जैकेट पहनी है वह प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकिल सामग्री से बनी है और जो दुपट्टा खड़गे जी ने पहना है वह 40,000 रुपये का है !’ खड़गे के दुपट्टे को लेकर भाजपा की टिप्पणियों पर कांग्रेस ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।