महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की जोड़ी आखिरकार कुर्सी तक पहुंचने में कामयाब हो गई। इस कामयाबी के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार (27-11-2019) को मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का भी इशारा कर दिया है कि उनका सूर्ययान दिल्ली में भी उतर सकता है। बड़ी ही चुटीले अंदाज में संजय राउत ने कहा कि ‘मेरी जवाबदेही…जो मिशन था वो मिशन पूरा हो गया..मैंने कहा था आपको याद होगा कि मैने कहा था…हमारा सूर्ययान मंत्रालय के छठी मंजिल पर सुरक्षित तरीके से उतरेगा। तब लोग मुझपर हंस रहे थे लेकिन हमारे सूर्ययान की लैंडिंग सेफ्ली हो गई है…और यह सूर्ययान अगर आने वाले समय में दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा।’

इससे पहले महाराष्ट्र में चल रही सियासी गहमागहमी के बीच विधानसभा में नए विधायकों ने शपथ ली। सुबह 8 बजे प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने विधायकों को शपथ दिलवाना शुरू किया। शपथ समारोह शुरू होने के बाद देवेंद्र फडणवीस, अशोक चव्हाण और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली। शिवसेना के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। आदित्य ने शपथ से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना भी की।

इन सभी तस्वीरों से अलग महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर कुछ अलग तस्वीरें भी दिखीं। विधायक पद की शपथ लेने पहुंचे एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार का सुप्रिया सुले ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अजित पवार को गले लगाने के बाद सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि अनबन ना तो पार्टी में है और ना ही परिवार में। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी सुप्रिया ने स्वागत किया और उनसे हाथ मिलाया।

विधानसभा पहुंचे अजित पवार के भतीजे और एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने कहा कि ‘हमें काफी खुशी है कि अजित वापस आ गए हैं… वे एनसीपी का हिस्सा हैं और हम उनके मार्गदर्शन में आगे काम करते रहेंगे।’ विधानसभा में मौजूद शिवसेना के वरिष्ठ नेता नीलम गोरहे ने कहा कि ‘हमें काफी खुशी है कि आखिर बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा होने जा रहा है… महा विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे रहेंगे… शरद पवार के बताए रास्ते और सोनिया गांधी के साथ के चलते अब हम महाराष्ट्र के लिए बेहतर काम कर सकेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। शिवसेना प्रमुख ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर, 2019) को शपथ लेंगे। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं। उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे।