BJP को अजित पवार के समर्थन पर शिवसेना ने दी पहली प्रतिक्रिया, Sanjay Raut बोले- रात के अंधेरे में पाप हुआ, यह जेल जाने से बचने की जुगत
Maharashtra Government Formation: संजय राउत ने कहा - 'बीजेपी ने जिस तरह से राजभवन से शक्तियों का दुरुपयोग किया वह शोभा नहीं देता। मैं मानता था कि इस राज्य के राज्यपाल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो संस्कारी हैं, आरएसएस से आए हैं और कानून का पालन करेंगे। लेकिन अंधेरे में व्यभिचार होता है, पाप होता है, यह गलत है।

Maharashtra Government Formation, BJP-NCP Alliance: महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह ऐतिहासिक उलटफेर हुआ। शिवसेना, शरद पवार (Sharad Pawar) और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। एनसीपी के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने बीजेपी को समर्थन देकर महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। वहीं बीजेपी ने एक बार फिर देवेंद्र फड़णवीस (CM Devendra Fadanvis) के नेतृत्व में सरकार बना ली। सुबह तक सरकार बनाने और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में जुटी शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से भी इस पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अजीत पवार को निशाने पर लिया।
‘अजीत ने आधी रात को डाका डाला’: संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘अजीत पवार ने जो धोखा किया और पीठ में खंजर घोंपा है, उसका शरद जी से कोई संबंध नहीं है। वे जिंदगीभर तड़पेंगे और कभी शिवाजी महाराज का नाम लेंगे तो जनता उन्हें माफ नहीं करेंगे। आधी रात को डाका डाला गया है। यह महाशय बीती शाम तक बैठक में साथ थे, वे बैठक से अचानक गायब हुए। नजरों से नजर मिलाकर नहीं बोल रहे थे। उन्हें देखकर शक हुआ था, वो पाप करने वाले व्यक्ति की तरह झुकी हुई नजरों से बातचीत कर रहे थे।’
Hindi News Today, 23 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्यपाल पर भी की टिप्पणीः राउत इस दौरान बीजेपी पर भी भड़के। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने जिस तरह से राजभवन से शक्तियों का दुरुपयोग किया वह शोभा नहीं देता। मैं मानता था कि इस राज्य के राज्यपाल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो संस्कारी हैं, आरएसएस से आए हैं और कानून का पालन करेंगे। लेकिन अंधेरे में व्यभिचार होता है, पाप होता है, यह गलत है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र की बदनामी है।’
Maharashtra Government Formation Live: BJP-NCP ने मिलकर बनाई सरकार, Shiv Sena कोे सबसे बड़ा झटका
शरद बोले- टूट गई एनसीपीः बता दें कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को बताया कि अजीत पवार ने एनसीपी को तोड़ दिया है। राज्यपाल ने देवेंद्र फड़णवीस को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का वक्त दिया है। फड़णवीस ने शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी धन्यवाद दिया।