मानहानि के केस में अयोग्य ठहराए गए राहुल गांधी को फिल्म अभिनेता और टीएमसी से राज्यसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम को गलत बताकर विनाश काले विपरीत बुद्धि करार दिया है। उनका दावा है कि सरकार के इस कदम से विपक्ष को फायदा मिलेगा। कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ विपक्ष को इस फैसले से 100+ सीटें मिलेंगी।
शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि राहुल गांधी को सजा मिलना लोकतंत्र की रक्षा करने वाला साबित होगा। ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो भी राहुल गांधी को सजा मिलने के खिलाफ हैं। विपक्ष के नेता एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं। सभी को लगता है कि ये अति है। सरकार सीमाएं लांघ रही है। उनका कहना था कि सरकार के इस कदम ने विपक्ष को बहुत बड़ा हथियार दे दिया है। उनका कहना है कि विपक्ष के खाते की जो सीटें बढ़ने जा रही हैं उसमें भारत जोड़ो यात्रा का भी योगदान रहने वाला है। लेकिन राहुल गांधी को मिली सजा इसका सबसे बड़ा कारक रहने वाली है।
शॉटगन ने राहुल पर एक्शन के लिए पीएम मोदी को दी बधाई
शॉटगन का कहना है कि वो अपने दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने बैठे बिठाए विपक्ष को एक ताकत दे दी। अगर राहुल को सजा न मिलती तो विपक्ष बिखरा हुआ था। उसमें एकता के सारे प्रयास बेकार के साबित हो रहे थे। अब सभी एक साथ आ रहे हैं।
#WATCH | On #RahulGandhi's disqualification, TMC MP Shatrughan Sinha says, "…I thank PM Narendra Modi. What they did is an example of 'Vinash Kale Viprit Buddhi.' But it will not only protect democracy but also help Rahul Gandhi & Opposition get an advantage of 100+ seats…" pic.twitter.com/9q7YXvfP6K
— ANI (@ANI) March 26, 2023
अटल बिहारी सरकार में वो हेल्थ मिनिस्टर थे शत्रुघ्न सिन्हा
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सदस्य बने थे। अटल बिहारी सरकार में वो हेल्थ मिनिस्टर भी रहे थे। लेकिन नरेंद्र मोदी के पॉवर में आते ही उनके सितारे गर्दिश में गए। बीजेपी में वो एक तरह के किनारे कर दिए गए। कुछ दिनों तक वो मोदी सरकार की खुले तौर पर आलोचना करते रहे।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस के टिकट से पटना से लोकसभा चुनाव लड़ा। लेकिन वो हार गए। उसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा। फिलहाल वो टीएमसी से सांसद हैं।