Shaheen Bagh Protest: स्कूली गाड़ियों के लिए खोला रास्ता, बोले- बच्चों के भविष्य की चिंता
ट्विटर हैंडल “Dear @DelhiPolice में वीडियो शेयर कर कहा गया है की बच्चों की परेशानियों को देखते हुए यह छूट दी जा रही है।

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सड़क अवरुद्ध करने और असुविधा का कारण बनने की शिकायतों के बीच प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को स्कूली वैनों के लिए रास्ता देने का फैसला किया। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। इसमें एक वीडियो शेयर करके एक स्कूल वैन को बैरिकेड से जाते हुए दिखाया गया है।
ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी जानकारी शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के ट्विटर हैंडल “Dear @DelhiPolice में कहा गया है कि “हमारे पास भी बच्चे हैं और उनकी स्कूलिंग और भविष्य के लिए सभी माता-पिता की चिंता को हम समझते हैं। हमारे कई बच्चे अभी भी जामिया मिलिया में हुए बवाल में लगी चोटों से उबर रहे हैं। स्कूलों को ध्यान में रखते हुए हम स्कूल वैन को पार करने की अनुमति दे रहे हैं।” हैंडल ने यह भी ट्वीट किया, “हम स्कूल वैन को कालिंदी कुंज पार्क के पास से गुजरने की अनुमति दे रहे हैं, क्योंकि स्कूल फिर से खुल गए हैं।”
Dear @DelhiPolice, we too have children of our own, and understand parents’ worries for their children’s schooling and futures. Many of our children are still recovering from unfair injuries sustained at JMI.
Keeping schools in mind, we are allowing school vans to cross. pic.twitter.com/j2Uz6HtzRV— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) January 21, 2020
15 दिसंबर से बंद है आवाजाही: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में सैकड़ों महिलाएं पिछले 15 दिसंबर से शाहीन बाग में धरने पर बैठी हैं और रास्ता बंद कर दिया है। डायवर्सन से दक्षिण पूर्वी दिल्ली और नोएडा की ओर ट्रैफिक अव्यस्थित हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कुछ दूर जाने के लिए कई किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पुलिस ने भी दिक्कतों को देखते हुए रास्ता खोलने की अपील की: दिल्ली के कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रास्ते पर सुगम यातायात के लिए पुलिस को निर्देश देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से स्कूली बच्चों, यात्रियों और व्यवसायियों को हो रही “कठिनाइयों” का हवाला देते हुए परिसर को खाली करने की भी अपील की है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।