scorecardresearch

नई संसद के उद्घाटन के मौके पर लॉन्च किया जाएगा ₹75 का सिक्का, जानिए कैसा होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

New Parliament building likely | Modi Government | Parliament building
नया संसद भवन। (फोटो सोर्स: PTI)

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने यह जानकारी गुरुवार को दी। यह सिक्का भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर जारी किया जा रहा है। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। वहीं बाईं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द लिखा होगा।

सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और लायन कैपिटल के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा। सिक्के का दूसरा पहलू संसद परिसर की तस्वीर दिखाएगा। ऊपरी परिधि पर ‘संसद संकुल’ शब्द देवनागरी लिपि में और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा जाएगा।

सिक्का 44 मिलीमीटर के diameter के साथ आकार में गोलाकार होगा और इसके किनारों पर 200 सेरेशन होंगे। 35 ग्राम का सिक्का चार भाग मिश्र धातु से बनाया जाएगा, जिसमें 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल और 5% जस्ता शामिल है। नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है वहीं करीब 20 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वामपंथी दल, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों ने घोषणा की है कि वे उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे क्योंकि लोकतंत्र को दबाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे, इस दौरान संसद में सेंगोल को स्थापित किया जायेगा। बता दें कि 14 अगस्त 1947 में भारत की सत्ता का हस्तांतरण सेंगोल प्राप्त करने के साथ हुआ था। इसे अंग्रेजों से पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हासिल किया था। लेकिन बाद में इसे प्रयागराज के आनंद भवन में रख दिया गया था, जो पंडित नेहरू का पैतृक निवास था।

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेंगोल को संसद में स्थापित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेंगोल को आजादी के बाद भुला दिया गया। सेंगोल को राजदंड भी कहा जाता है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 09:48 IST
अपडेट