scorecardresearch

तमिलनाडु के CM पलानीस्वामी ने कहा- पूर्व FM पी.चिदंबरम हैं धरती पर बोझ

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा है कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम धरती पर बोझ हैं। सीएम ने यह टिप्पणी पूर्व वित्त मंत्री के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार अगर जम्मू और कश्मीर की ही तरह तमिलनाडु को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाए, तो सत्तारूढ़ एआईएडीएमके उसका किसी तरह से विरोध नहीं कर सकेगा।

तत
तत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम पर जोरदार जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा है कि चिदंबरम इस धरती पर सिर्फ बोझ हैं।

सीएम की यह टिप्पणी पूर्व वित्त मंत्री के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार अगर जम्मू और कश्मीर की ही तरह तमिलनाडु को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाए, तो सत्तारूढ़ एआईएडीएमके उसका किसी तरह से विरोध नहीं कर सकेगा।

पलानीस्वामी के मुताबिक, लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहने वाले चिदंबरम ने राज्य के लिए चिंता का सबबे बने कई असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया था, जिनमें कावेरी नदी के पानी से जुड़ा मसला भी शामिल था।

बकौल तमिलनाडु सीएम, “वह कौन सी योजनाएं (तमिलनाडु के लिए) लेकर आए? वह कितने समय तक के लिए केंद्रीय मंत्री रहे, पर उसका देश के लिए क्या इस्तेमाल हो पाया? वह केवल इस धरती पर बोझ हैं।”

[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 13-08-2019 at 20:26 IST
अपडेट