सोशल मीडिया में इन दिनों स्कूल में पढ़ रही एक बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची रोज-रोज सुबह छह बजे उठकर स्कूल जाने से परेशान है। बच्ची एजुकेशन सिस्टम को बदलने की मांग कर रही है और एजुकेशन का ऐसा सिस्टम बनाने वालों को सजा देना चाहती है। वीडियो दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पुलिस अधिकारी अरुण बोथरा ने भी शेयर किया है। इसमें बच्ची कर रही है, ‘मुझे स्कूल से ही छुटकारा चाहिए एक महीने के लिए।’

अरुण बोथरा इसी वीडियो को शेयर कर लिखते हैं, ‘इस दुनिया में स्कूल शुरू करने वाला व्यक्ति खतरे में है। इस लड़की को उसकी तलाश है।’ एक अन्य पुलिस अधिकारी प्रियंका शुक्ला लिखती हैं, ‘बाप रे बाप… कित्ती बड़ी टेन्शन है स्कूल!! आप लोग कभी नहीं समझ पाओगे!!’ इसी तरह दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट कर लिखते हैं, ‘OMG! स्कूल बनाने वालों और चलाने वालों के लिए भी एक स्कूल खोलना पड़ेगा… और इस स्कूल की प्रिंसिपल होगी हमारी ये नन्ही बिटिया…’

वीडियो में बच्ची कह रही है कि स्कूल का टाइम होता है तो छह बजे उठा दिया जाता है। ब्रश करना पड़ता है, पानी पीना पड़ता है। फटाफट दूध पीना पड़ता है और तैयार होकर स्कूल भागो। स्कूल बस आई और बैठो स्कूल के लिए। घंटों मैथ, इंग्लिश और फिर गुजराती पढ़ो। फिर जीके पढ़ो…पूरे महीने।’

इसी बच्ची से जब किसी शख्स ने पूछा कि स्कूल बनाने वाला अगर उसे मिल गया तो क्या करेगी? इसके जवाब में बच्ची कहती है, ‘मैं उसे पानी से डालूंगी…स्त्री कर डालूंगी।’ बच्ची आगे कहती है कि भगवान ने जब सबकुछ अच्छा बनाया तो पढ़ना भी अच्छा बनाना चाहिए था ताकि उसे भी मजा आता। इसी बीच पीएम मोदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बच्ची कहती है, ‘मोदी को एक बार हराना ही पड़ेगा।’