अगर आप सैमसंग गैलेक्सी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यहां सैमसंग ने शानदार ऑफर दिया है। Samsung Galaxy के मुड़ने वाले फोन को खरीदने का अच्छा मौका है। सैंमसंग अपने Galaxy Z Flip 3 5G पर 11 हजार रुपये का दिसकाउंट पेश कर रही है। बता दें कि पिछले साल Samsung Galaxy ने अपने मुड़ने वाले फोन को Galaxy Z Flip 3 5G और Galaxy Z Fold3 5G के नाम से लॉन्च किया था।
Galaxy Z Fold3 5G एक शानदार मल्टीटास्किंग पावरहाउस है, जिसमें यूजर्स को नेक्स्ट लेवल परफॉरमेंस, 7.6 इंच इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें यूजर्स को पहली बार फोल्डेबल डिवाइस में S पेन मिलता है। इसमें कवर स्क्रीन 6.2 इंच का दिया जाता है, जो डाइनेमिक है। यइ 271g वजन वाला फोन है, जिसका प्रोसेसर 4 Qualcomm Snapdragon 888 के द्वारा संचालित है। इसके कैमरें की बात करें तो 12MP Wide, 12MP Ultra wide, 12MP Telephoto शामिल है। जबकि फ्रंट की बात करें तो इसमें 10MP Front Cover (HID), 4MP Front Main (UDC) और बैट्री 4,400mAh की दी गई है।
वहीं सैमसंग Galaxy Z Flip3 5G अपने स्लीक, कॉम्पैक्ट और पॉकेटबल डिजाइन, बेहतर कैमरा फीचर्स, और बड़ी कवर स्क्रीन के साथ एक परफेक्ट डिवाइस है। इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है। 183g के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 संचालित है। जिसमें कैमरा 12MP Wide व 12MP Ultra wide दिया गया है। जबकि फ्रंट 10MP का है। वहीं 3,300mAh की बैट्री 8GB की मेमोरी और 256GB / 128GB का स्टोरैज दिया गया है।
क्या दिया जा रहा है ऑफर
सैमसंग स्मार्टफोन की ओर से Galaxy Z Flip3 5G की प्राइज पर आपको 11,000 रुपये तक का डिसकाउंट दिया जा रहा है। Samsung के अनुसार ये ऑफर्स इसी महीने यानी 31 जनवरी, 2022 तक ही दिए जाएंगे। 11 हजार रुपये की छूट के बाद इस फोन को आप 84999 रुपये में खरीद सकेंगे। या फिर 4722.17 रुपये की ईएमआई हर महीने 18 माह तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर आप 48729.00 रुपये देकर भी ले सकते हैं।
यह भी ऑफर्स मिल रहे
Galaxy Z Flip3 5G और Galaxy Z Fold3 5G खरीदने पर ग्राहकों को 7000 रुपये का कैशबैक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर दिया जाएगा। इसके अलावा 10000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ भी उठाया जा सकता है। साथ ही गैलेक्सी जेड सीरीज के कस्टमर्स 11999 रुपये मूल्य का Galaxy Buds 2 भी मात्र 1999 रुपये में अपने साथ ले जा सकते हैं।