साक्षी महाराज को ‘गोडसे बयान’ पर खेद, कहा- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक दिन पहले देशभक्त करार दे चुके उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने अपने बयान के लिए माफी तो मांगी, साथ ही कांग्रेस पर तंज भी कस दिया । इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस सांसद जमकर हंगामा करते हुए साक्षी महाराज को सस्पेंड करने की मांग करने […]
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक दिन पहले देशभक्त करार दे चुके उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने अपने बयान के लिए माफी तो मांगी, साथ ही कांग्रेस पर तंज भी कस दिया । इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस सांसद जमकर हंगामा करते हुए साक्षी महाराज को सस्पेंड करने की मांग करने लगे।
साक्षी महाराज ने कहा, ‘मैं बापू और सदन की इज्जत करता हूं। मैंने सदन के बाहर जो बात कही थी, उसे कल ही वापस ले लिया था और एक बार फिर अपने शब्द वापस लेता हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने तब बापू की हत्या की थी, लेकिन कांग्रेस ने 1984 में सिखों का कत्लेआम करके एक बार फिर राष्ट्रपिता को मार डाला था।
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के बीजेपी सांसद के बयान से विपक्षी पार्टी हमलावर हो गई और कहने लगी कि यही माफी मांगने का तरीका नहीं है। इसके बाद साक्षी ने कहा, ‘मैं सदन का सम्मान करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।’ इसके बावजूद कांग्रेस के सांसदों का हंगामा जारी रहा और स्पीकर सुमित्रा महाजन ने साक्षी महाराज से कहा कि वह साफ-साफ शब्दों में माफी मांगे, इसके बाद सांसद ने अपने शब्द फिर से दोहराए।
गौरतलब है कि गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था, ‘गोडसे ने गलती से बापू की हत्या कर दी थी, वह अपराधी होगा लेकिन देशद्रोही नहीं था। वह भी एक राष्ट्रभक्त थे।’ उनके इस बयान पर कल राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ था और दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में साक्षी महाराज ने कहा कि मैंने कुछ गलत कह दिया तो अपने शब्द वापस लेता हूं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।