सरकार ने मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में सदस्य नियुक्त किया है। इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की इस नियुक्ति का विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले पर तीखा तंज किया है।
सिंघवी ने लिखा कि “प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस पैनल में रखने के बाद, भाजपा एकनाथ खडसे को अन्तरराष्ट्रीय संबंधों की समिति, विजय माल्या को बैंकिंग समिति, साक्षी महाराज को सांप्रदायिक सौहार्द की समिति और कुलदीप सेंगर को महिला एवं बाल कल्याण समिति में शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है।”
बता दें कि एकनाथ खडसे पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध रखने के आरोप लग चुके हैं। विजय माल्या देश के बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपए लेकर देश छोड़कर जा चुके हैं और फिलहाल उनके भारत प्रत्यर्पण की कोशिशें की जा रही हैं। भाजपा सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं भाजपा से निष्कासित उन्नाव विधायक कुलदीप सेंगर पर एक नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने का आरोप है। सेंगर इस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं।
After having Pragya Thakur on the Defence Panel, BJP can consider Eknath Khadse for International relations, Vijay Malya for Banking Panel, Sakshi Maharaj for communal harmony panel and Kuldeep Senegar for Women & Child welfare panel.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 22, 2019
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा भी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। अब रक्षा मंत्रालय जैसी अहम समिति में उन्हें शामिल किए जाने का विरोध हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने केन्द्र सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। पीएम ने कहा था कि उनपर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर 2008 के मालेगांव विस्फोट में शामिल होने के आरोप हैं। फिलहाल प्रज्ञा ठाकुर इस मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं। अन्य कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भाजपा सरकार ने नेशनलिज्म का नया मॉडल दिया है। बम ब्लास्ट के मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया है।’ शेरगिल ने लिखा कि ‘संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं।’
रक्षा मंत्रालय की इस कमेटी में राजनाथ सिंह और प्रज्ञा ठाकुर के अलावा फारुख अब्दुल्ला, ए.राजा, सुप्रिया सुले, मीनाक्षी लेखी, राकेश सिंह, शरद पवार, जेपी नड्डा आदि सदस्य हैं।

