Rishabh Pant Accident: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर सुशील कुमार (Sushil Kumar) और कंडक्टर परमजीत (Paramjeet) समेत 4 लोगों को सम्मानित किया है। उन्हें रोड एक्सीडेंट के दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उन्हें सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित
पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का रुड़की अपने घर जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त वहां से हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। एक्सीडेंट देखकर ड्राईवर, कंडक्टर और कुछ और लोगों ने ऋषभ पंत की मदद कीथी। इसके लिए ड्राईवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और नीशू एवं रजत को उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित किया है। सुशील की पत्नी रितु और परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री से पुरस्कार ग्रहण किया।
डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलट गई थी कार
जिस वक्त ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ, तब उनकी गाड़ी काफी ज्यादा स्पीड में थी। इस दौरान उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ पलट गई और कार में आग लग गई थी। आग लगने से पहले उन्होंने शीशा तोड़कर खुद को कार से बाहर निकाल लिया था। उनका एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 58 पर गुरुकुल नारसन के पास हुआ था। डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार सड़क पर घिसटकर 200 मीटर दूर तक गई थी। इस दौरान हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर और कंडक्टर के साथ कुछ और लोगों ने पंत को बचाया था। फिलहाल ऋषभ का इलाज चल रहा है। इस एक्सीडेंट में उन्हें सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई थीं।
ऋषभ पंत की चोटें ठीक होने में 4 महीने का समय लग सकता है और मैदान पर उतरने में 6 महीने का समय लग सकता है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के संपर्क में बीसीसीआई (BCCI) के एक शीर्ष पदाधिकारी के हवाले से यह जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत का लिगामेंट टियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तरह है। वह पिछले साल चोटिल हुए थे।
द इंडियन एक्सप्रेस ने पदाधिकारी के हवाले से बताया, “हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है, लेकिन उनकी (पंत) रिपोर्ट को देखते हुए हमारे डॉक्टर कहते हैं कि लिगामेंट की चोट जडेजा की तरह है। देहरादून से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमें बताया गया कि पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत होगी। ऐसा लग रहा है कि उन्हें ठीक होने में चार महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा।”