गणतंत्र दिवस के मौके पर कई राज्यों की झांकी निकाली जाती है। इस बार कई राज्यों ने ऐतराज जताया है कि सियासी दुर्भावना की वजह से केंद्र सरकार ने उनकी झांकी को रिजेक्ट कर दिया है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने दावा किया है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने की वजह से राज्य की झांकी को केंद्र सरकार ने रिजेक्ट कर दिया है। कुछ ही दावा केरल की पिनरई विजयन सरकार ने भी किया है। इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2020) के मौके पर महाराष्ट्र की झांकी भी नजर नहीं आएगी। इस साल 15 राज्यों, एक केंद्र शासित प्रदेश और छह मंत्रालयों या विभागों की झांकी का चुनाव ही किया गया है। इनमें 7 गैर भाजपा शासित राज्यों की झांकी के अलावा 8 भाजपा शासित राज्यों की झांकी शामिल है।

रक्षा मंत्रालय करता है झांकियों का चयन

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालय करता है। कला क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक कमेटी विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और विभागों से प्रोपेजल मांगती है। इस साल प्रोपोजल को सब्मिट करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2019 थी। यह कमेटी दो राउंड के तहत अपना निर्णय लेती है। पहले राउंड के तहत यह कमेटी झांकी के डिजाइन को देखती है और कुछ जरुरत पड़ने पर जरुरी बदलावों को लेकर सुझाव भी देती है। इसके बाद प्रतिभागियों को दूसरे राउंड की परीक्षा पास करनी होती है इसके तहत कमेटी प्रोपोजल देने वालों को तीन अलग-अलग आकार की झांकी बनाने के लिए कहती है। इसके बाद कमेटी फाइनल राउंड के लिए इनमें से एक झांकी को चुनती है।

गाइडलाइन्स फॉलो करना है जरूरी

यह जरूरी है कि झांकी राज्य के इतिहास, त्योहार, कृषि, विकास योजनाओं या संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाई गई हो। सभी प्रतिभागियों को सिर्फ एक झांकी बनाने की अनुमति होती है। झांकी बनाने में खर्च होने वाली रकम प्रतिभागियों को खुद देना होता है। अगर प्रतिभागी कमेटी की बैठक में नहीं शामिल हो पाते हैं तो उनकी झांकी रिजेक्ट हो जाती है। इसके अलावा जो गाइडलाइन्स झांकी बनाने के लिए जारी किये गये हैं उसके मुताबिक झांकियों में मूवमेंट, साउंड और एनिमेशन का होना भी जरुरी है।

झांकी में किसी भी तरह का ‘लोगो’ लगाने की अनुमति नहीं होती है। इसके अलावा झांकी में राज्य का नाम हिंदी में फ्रंट की ओर तथा अंग्रेजी में पीछे की ओर होना चाहिए। इसके अलावा झांकी के एक तरफ क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है।