पूरे महाराष्ट्र में 5 वोट न मिलेंगे, चेता रहा हूं…चुल्लू भर पानी में डूब मरो- जब शिवसेना नेता पर गरजे Republic TV के अर्णब गोस्वामी, BJP नेता ने भी लताड़ा
अर्णब गोस्वामी ने शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव से कहा, 'अगली बार कोई इलेक्शन हो तो जाकर कहिए। हम शिवसेना से हैं। साध्वी को मारने वालों का समर्थन किया। पूरे महाराष्ट्र में पांच वोट नहीं मिलेंगे। तुम चुल्लूभर पानी में डूब मरो।'

टीआरपी मामले में कथित घोटाले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी में ठनी हुई है। अर्णब पूरी महाराष्ट्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं। अर्णब ने अपने शो, पूछता है भारत में कहा, ‘शिवसेना को पूरे महाराष्ट्र में 5 वोट न मिलेंगे, चेता रहा हू्ं, चुल्लू भर पानी में डूब मरो।’
प्रज्ञा ठाकुर ने अर्णब के कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस कमिश्नर गलत तरीके से उन्हें फंसा दिया था और आतंकवादी करार देने तक की कोशिश की। प्रज्ञा ने कहा था कि साजिशन उन्हें फंसाया गया। इसी मामले में अर्णब ने कहा कि परमबीर ने साध्वी को बेल्ट से पीटा। इतना पीटा कि उनके फेफड़े जख्मी हो गए। इतना पीटा कि वह बेहोश हो गईं। जिसने भी ऐसा किया वह इंसान नहीं हो सकता, दानव है।
उन्होंने शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव से कहा, ‘अगली बार कोई इलेक्शन हो तो जाकर कहिए। हम शिवसेना से हैं। साध्वी को मारने वालों का समर्थन किया। पूरे महाराष्ट्र में पांच वोट नहीं मिलेंगे। तुम चुल्लूभर पानी में डूब मरो।’ इस पर बीजेपी ने जफर इस्लाम ने कहा, ‘शिवसेना ने हमारे कंधे पर बंदूक रखकर महाराष्ट्र में वोट लिया। अगली बार तुम्हारी पार्टी को धूल चाटनी पड़ेगी। तुम लोग अत्याचार करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हो।’
अर्णब ने कहा, प्रज्ञा को बेल्ट से इसलिए पीटा गया क्योंकि वह सनातनी हैं, भगवाधारी हैं और हिंदू हैं। उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कार्यक्रम में हिंदू कार्ड चल दिया। अर्णब ने कहा कि क्या इस देश में राष्ट्रभक्त होना अपराध है? क्या भगवा धारण करना गुनाह है? दरअसल प्रज्ञा ठाकुर ने अर्णब के शो में कहा था कि मुंबई एटीएस ने उन्हें इतना मारा था कि फेफड़े की झिल्ली फट गई थी।
मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी स्कैम किया है। इसके बाद अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस और कमिश्नर परमबीर सिंह पर और भी आक्रामक हैं। मुंबई पुलिस ने बीते दिनों रिपब्लिक टीवी के कई पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।